एक्सप्लोरर
Advertisement
YearEnder 2018: टॉप 5 बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स वाले स्मार्टफोन जिन्होंने मोबाइल फोन का नजरिया बदल दिया
प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज में जहां एपल और सैमसंग के बीच जंग होती थी तो वहीं हुवावे ने दुनिया को अपने मेट 20 प्रो से हिला दिया. फोन मार्केट में सबसे बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन.
नई दिल्ली: साल 2018 में स्मार्टफोन की शिपमेंट और सेल ने दुनिया के कई हिस्सों में नई ऊंचाइयों को छुआ जिसमें भारत भी शामिल है. इस साल मोबाइल कंपनियों ने कई जोखिम लिए जिसमें नया डिजाइन, नए स्पेक्स और दूसरी चीजें शामिल हैं. लेकिन अगर कुछ अलग हुआ तो वो था हर कंपनी ने एक ऐसी टेक्नॉलजी या फोन निकाला जो अपने आप में काफी अलग था तो चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही अनोखी चीजों पर जिसने स्मार्टफोन की दुनिया बदल कर रख दी.
ओप्पो फाइंड X- कीमत 59,990 रुपये
ओप्पो ने कुछ साल जरूर लगाए लेकिन अंत में वो एक बेहतरीन प्रोडक्ट लेकर आया. फ्रंट और बैक में कर्व्ड ग्लास, मेटल फ्रेम जैसी चीजें ओप्पो फाइंड X को साल 2018 का बेस्ट लुकिंग प्रीमियम स्मार्टफोन बनाती हैं.
हुवावे मेट 20 प्रो- 69,990 रुपये
प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज में जहां एपल और सैमसंग के बीच जंग होती थी तो वहीं हुवावे ने दुनिया को अपने मेट 20 प्रो से हिला दिया. फोन मार्केट में सबसे बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन. बड़ा OLED डिस्प्ले, अल्ट्रा फास्ट परफॉर्मेंस, पूरे दिन की बैटरी लाइफ, ट्रिपल रियर कैमरा, वॉटर रसिस्टेंट, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और बेहतरीन मेट डिजाइन.
फोन में वायरलेस चार्जिंग भी है तो वहीं 3D फेस रिकॉग्निशन सिस्टम जो एपल के फेस आइडी से मिलता है. मेट 20 प्रो एक शानदार फोन है जो ज्यादा कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है.
वीवो नेक्स डुअल डिस्प्ले एडिशन
नेक्स डुअल डिस्प्ले एडिशन ओरिजिनल नेक्स स्मार्टफोन की तरह लगता है जो बेजेललेस है. लेकिन जब आप फोन को पलटते हैं तो आपको धक्का लगता है. वीवो नेक्स का स्मार्टफोन दूसरा डिस्प्ले तो जरूर देता है लेकिन उस डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा नहीं हैं. कारण है मेन कैमरे से सेल्फी लेना. हालांकि एक फोन में एक से ज्यादा डिस्प्ले का इस्तेमाल करना यूजर्स के लिए थोड़ा अलग जरूर हो सकता है.
ऑनर मैजिक 2
ऑनर मैजिक 2 एक ऐसा डिवाइस है जो फोन के फ्रंट कैमरे को पूरी तरह से ढक देता है. स्लाइडर फोन थोड़ा अलग जरूर महसूस होता है क्योंकि इसमें हुवावे के कई टेक्निकल पॉवर हैं. हालांकि ये फोन थोड़ा अलग जरूर है क्योंकि फोन को पूरा बेजेललेस बनाने के लिए इसमें से नॉच को हटा दिया गया.
आसुस ROG फोन- 69,999
ये एक रेगुलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं है क्योंकि इस फोन को गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फोन जबरदस्त दिखता है क्योंकि इसका डिजाइन शानदार और मजबूत है. फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 3D वेपर चैंबर टेक्नॉलजी के साथ आता है जो पोन को कूल रखता है. फोन में नॉच भी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion