नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने कल ही भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6T लॉन्च किया. स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है जहां फोन की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये है. लेकिन फोन के लॉन्च होते ही भारत की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने वनप्लस का मजाक बनाना शुरू कर दिया.


जी हां दरअसल शाओमी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें ये लिखा गया था कि जब इतनी कम कीमत पर 845 प्रोसेसर की सुविधा मिल रही है तो फिर आपको वनप्लस 6T खरीदने की क्या जरूरत. क्योंकि सिर्फ 20,999 रुपये में ही आपको स्पीड के साथ ये प्रोसेसर मिल रहा है. ट्वीट का टैगलाइन था ' डू द मैथ' यानी खरीदने से पहले एक बार सोचे. बता दें कि शाओमी ने पोको एफ1 को इस साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया था जहां फोन की कीमत रखी गई थी 20,999 रुपये. इवेंट के दौरान शाओमी ने कई बार वनप्लस की बात की और कहा कि कंपनी का पोकोफोन वनप्लस से बेहतर है. और अब लॉन्च के बाद शाओमी ने एक बार फिर वनप्लस पर हमला बोल दिया है.





पोको एफ1 में 6.18 इंच का फुल HD + डिस्प्ले दिया गया है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है जो एड्रिनो 630 जीपीयू के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 12 और 5 मेगापिक्सल का है तो वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. दूसरी तरफ अगर वनप्लस 6T की की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है जो एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्मार्टफोन में 6.41 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और फोन में वॉटरड्रॉप नॉच की सुविधा है. फोन की बैटरी 3700mAh की है.
तो अंत में अब आपको ये देखना है कि आपको शाओमी का पोको फोन खरीदना चाहिए या कल लॉन्च हुए लेटेस्ट वनप्लस 6T.