नई दिल्ली: ऐसा लग रहा है कि शाओमी का फोन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स अभी भी शाओमी पर नाराज है. पोको एफ1 में इस्तेमाल किए गए फेक कैमरा सैंपल के बाद यूजर्स अब इस बात से नाराज हैं कि कंपनी अपने कस्टमाइज़ यूआई MIUI में विज्ञापन दे रही है.
एक शाओमी यूजर ने रेडडिट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, ' जब से मैंने 8.9.13 पर अपडेट किया है मेरे फोन में विज्ञापन ज्यादा दिखने लगे हैं. MIUI म्यूजिक प्लेयर और दूसरे एप्स में तभी भी विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं जब सेटिंग्स में रिकमेंडेशन को भी ऑफ किया जा चुका है.' यूजर ने एड बैनर के स्क्रीनशॉट शेयर किए जो सेटिंग्स एप में दिखाई दे रहे थे.
बता दें कि शाओमी अभी भारत की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी है. एक बयान में शाओमी ने कहा कि, ' विज्ञापन शाओमी के इंटरनेट सर्विस का एक अहम हिस्सा है जो कंपनी के बिजनेस मॉडल के लिए काम में आता है. वहीं हम लगातार इस चीज पर काम कर रहे हैं जिससे यूजर्स को कम से कम विज्ञापन देखने को मिले. वहीं हम इस कोशिश में भी लगे हुए हैं कि कौन से एप में विज्ञापन दें और कौन से में न दें.'
बता दें कि शाओमी ने अभी तक विज्ञापन को बंद करने का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया है. शाओमी ने कहा कि, ' ये विज्ञापन सिर्फ उन डिवाइस में चल रहें है जो MIUI पर काम करते हैं. वहीं एंड्रॉयड फोन्स पर यूजर्स को ऐसे विज्ञापन देखने को नहीं मिलेंगे. कंपनी ने इससे पहले दो एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जिसमें मी ए1 और मी ए2 शामिल है.