Jio का शानदार ऑफर, हर महीने 141 रुपये देकर खरीद सकते हैं ये फीचर फोन, इससे है मुकाबला
प्रीपेड देने वाली कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए ईएमआई स्कीम लेकर आई है. जिसके तहत फीचर फोन खरीदने पर हर महीने 141 रुपये देने होंगे.
![Jio का शानदार ऑफर, हर महीने 141 रुपये देकर खरीद सकते हैं ये फीचर फोन, इससे है मुकाबला You can buy this feature phone of Reliance Jio by paying an installment of Rs 141 every month Jio का शानदार ऑफर, हर महीने 141 रुपये देकर खरीद सकते हैं ये फीचर फोन, इससे है मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/09041837/Reliance-Jio.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब फीचर फोन अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर ले आई है. इसके तहत आप सिर्फ 141 रुपये हर महीने देकर रिलायंस जियो का फीचर फोन JioPhone 2 खरीद सकते हैं. कंपनी की ये बढ़िया ईएमआई स्कीम है, जिसका लाभ आप भी उठा सकते हैं.
ये है ऑफर जियो के इस फोन की कीमत करीब तीन हजार रुपये है, लेकिन इस ऑफर के जरिए आप इस फोन को हर महीने 141.17 रुपये की किस्त पर खरीद सकते हैं. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऑफर का फायदा सिर्फ क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ही मिलेगा. ये फोन आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com पर जाकर खरीद सकते हैं. फोन की डिलिवरी चार्ज 99 रुपये तक हैं.
फोन में ये हैं खूबियां जियो का ये फोन एक 4G फीचर फोन है. इसमें HD वॉइस कॉलिंग, फास्ट 4G स्पीड, इंटरटेनमेंट ऐपलिकेशंस का सपॉर्ट दिया गया है. इस ड्यूल सिम फोन में 2.4 इंच का QVGA TFT डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 दिन का बैकअप देती है.
इसके अलावा म्यूजिक और विडियो के लिए इस जियो के इस फोन में 128GB तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इसमें qwerty कीपैड, 3.5mm हेडफोन जैक, एफएम रेडियो के साथ-साथ टॉर्च लाइट भी दी गई है.
फोन में लगा है कैमरा इस फोन में कैमरा भी दिया गया है. ये रियर में 2 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल VGA फ्रंट कैमरे से लैस है. मिलता है. इसमें 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन में वॉइस कमांड सपॉर्ट और वॉइस असिस्टेंट के लिए अलग से बटन दिया गया है. ये फोन 24 भाषाओं को सपॉर्ट करता है.
Lava A1 Colors से है मुकाबला जियो के इस फोन का मुकाबला Lava का A1 से है. इस फीचर फोन में 4MB रैम और 24 MB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB बढ़ा सकते हैं. इसमें 0.3MP का रियर कैमरा दिया है. इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले लगा है. इसमें 1MHz का प्राइम क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर लगा है. फोन में 800 mAh की बैटरी दी गई है, यह ड्यूल सिम के साथ आता है.
ये भी पढ़ें
जब खरीदना हो एक फीचर मोबाइल फोन तो ये ऑप्शन बनेंगे आपकी पसंद, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक रिपोर्ट में दावा- TikTok में निवेश कर सकते हैं उद्योगपति मुकेश अंबानीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)