प्रीमियम फ्लैगशिप OnePlus 5 जीतने का ये है बेहतरीन मौका, जानिए कैसे जीत सकते हैं आप?
नई दिल्लीः वनप्लस के नए स्मार्टफोन वनप्लस 5 की चर्चा जोरों पर है. 22 जून के ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है. इस सबके बीच वनप्लस अपने नए फ्लागशिप वनप्लस 5 फ्री में पाने का मौका दे रहा है. इसके लिए कंपनी अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक कॉन्टेस्ट होस्ट कर रही है. जीतने वाले पांच लोगों को नया स्मार्टफोन वनप्लस 5 जीतने का मौका मिलेगा.
कंपनी ने अपने कॉन्टेस्ट कम चैलेंज को #TheChosen5 कॉन्टेस्ट का नाम दिया है. इसके तहत कंपनी हर दिन अपने सोशस मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पांच चैलेंज (सवाल) अपने फैंस को देगी. स्मार्टफोन जीतने के लिए इन सवाल के जवाब आपको देने होंगे.
वनप्लस का ये कॉन्टेस्ट 11 जून से शुरु हो चुका है जो 19 जून तक चलेगा. कंपनी का कहना है कि अगर आप वनप्लस के इस कॉन्टेस्ट में फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम तीनों ही प्लेटफॉर्म पर हिस्सा लेते हैं तो आपके वनप्लस 5 जीतने के चांस बढ़ जाएंगे. इसके लिए आपके वनप्लस के इन सभी प्लेटफॉर्म पेज को लाइक करना होगा ताकि आपको सही वक्त पर हर दिन के चैलेंज के बारे में पता चल सके.
क्या हो सकता है वनप्लस 5 में खास?
टिपस्टर इवान ब्लास की जानकारी के मुताबिक वनप्लस 5 2.35GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी की रैम के साथ आएगा.
इसके पहले की रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस 5 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. ये नॉगट 7.1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जो कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम Oxygen OS पर बेस्ड होगा. इसके दो वैरिएंट 6 जीबी रैम/ 64जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम/128जीबी मैमोरी के साथ आने की उम्मीद है.
हाल ही में क्वालकॉम की ओर से कंफर्म किया गया है कि आने वाला वनप्लस 5 भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ आएगा. स्नैपड्रैगन 835 के साथ इससे पहले गैलेक्सी S8, S8 प्लस , शाओमी Mi 6 और HTC U11 स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं. इन स्मार्टफोन में से केवल गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को ही भारत में लॉन्च किया गया है जिसे भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 835 के जगह Exynos के साथ उतारा गया है.