अब आप Instagram पर वीडियो को कर सकते है रिवाइंड, ऐसे करेगा ये फीचर काम
अगर अभी हम किसी भी वीडियो को देखते हैं और कुछ मिस कर देते हैं तो हमें वापस उसके शुरू से स्टार्ट होने का इंतजार करना पड़ता है. वोंग ने नए फीचर वाले वीडियो को जिफ फॉर्मेट में डाला और लिखा कि इंस्टाग्राम वीडियो सीक बार टेस्ट कर रहा है.
नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग एप अब यूजर्स के लिए एक जरूरी फीचर लेकर आ रहा है. अब एप में अगर आप किसी भी वीडियो को देख रहे हैं तो आसानी से आप रिवाइंड कर सकते हैं. वहीं जिस सेकेंड पर जाना चाहें वहां जा सकते हैं. हालांकि अभी ये फीचर उपलब्ध नहीं है. अगर अभी हम किसी भी वीडियो को देखते हैं और कुछ मिस कर देते हैं तो हमें वापस उसके शुरू से स्टार्ट होने का इंतजार करना पड़ता है. नए फीचर के बाद आप वीडियो सीक बार की मदद से कहीं किसी भी सेकेंड पर जा सकते हैं. इसका खुलासा इंस्टाग्राम apk फाइल में @wongmjane के डेवलपर ने किया.
वोंग ने नए फीचर वाले वीडियो को जिफ फॉर्मेट में डाला और लिखा कि इंस्टाग्राम वीडियो सीक बार टेस्ट कर रहा है. वीडियो में ये दिखाया गया है कि एक बार आप वीडियो के सीक बार पर टैप कर किसी भी सेकेंड पर जा सकते हैं तो वहीं ड्रैग कर जो हिस्सा चाहें वो देख सकते हैं. लेकिन इस फीचर का एक नुकसान उन यूजर्स को भी होगा जिनके वीडियो पर पहले यूजर्स काफी देर तक रुकते थे लेकिन अब इस फीचर के बाद ये मुमकिन नहीं हो पाएगा.
बता दें कि इंस्टाग्राम लगातार अपने यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स देता आ रहा है लेकिन कई बार ऐसा होता है जब कई यूजर्स के फोन में कोई फीचर पहले रोलआउट हो जाता है तो वहीं बाकी यूजर्स को उस फीचर के लिए काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है.