OTT प्लेटफॉर्म्स के कारण आजकल लोग आजकल घर पर ही फिल्में और वेब सीरीज अधिक देखने लगे हैं. इन्हें देखने का मजा तब और बढ़ जाता है, जब घर पर 4K स्मार्ट टीवी लगा हो. अगर आप नए साल के मौके पर नया 4K स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं तो डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लेकर रिफ्रेश रेट समेत कई बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. आइये जानते हैं कि नया 4K स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले क्या-क्या चीजें देखनी चाहिए.
डिस्प्ले टेक्नोलॉजी
4K स्मार्ट टीवी 3840X2160 पिक्सल के रेजॉल्यूशन के साथ आते हैं, जो HD डिस्प्ले से गुना अधिक डिटेलिंग दिखाते हैं. हालांकि, अकेले पिक्सल से ही पिक्चर क्वालिटी तय नहीं होती. इसके लिए डिस्प्ले टाइप का भी ध्यान रखना चाहिए. OLED डिस्प्ले में सबसे बेहतरीन विजुअल्स दिखते हैं.
HDR सपोर्ट
HDR (हाई डायनामिक रेंज) कलर और कंट्रास्ट को बढ़ा देते हैं. इसमें डॉल्बी विजन और HDR 10 जैसे फॉर्मेट काफी लोकप्रिय है. टीवी खरीदने से पहले ध्यान रखें वह HDR सपोर्ट के साथ आता हो.
रिफ्रेश रेट
स्मूथ विजन के लिए रिफ्रेश रेट जरूरी होती है. स्पोर्टस या वीडियो गेम को स्मूथली देखने के लिए कम से कम 120Hz की रिफ्रेश रेट होनी चाहिए. ऐसे में यह सुनिश्चित कर लें कि जिस टीवी को आप खरीद रहे हैं, वह अच्छी रिफ्रेश रेट वाला है.
ऑडियो क्वालिटी
अच्छे विजुअल्स का असली मजा तभी आता है, जब उसके साथ अच्छी ऑडियो क्वालिटी हो. कई बार टीवी के बिल्ट-इन स्पीकर ऑडियो से जुड़ी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं. इसलिए अच्छी क्वालिटी वाले स्पीकर्स पर निवेश करना समझदारी भरा फैसला हो सकता है.
एनर्जी एफिशिएंसशी
एनर्जी एफिशिएंट डिवाइस बिजली बचाते हैं, जिससे जेब पर बोझ नहीं पड़ता. इसलिए अगर किसी एनर्जी एफिशिएंट टीवी के लिए शुरुआत में आपको थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है तो घबराएं नहीं. आगे चलकर बिजली बिल में राहत दे सकता है.
ये भी पढ़ें-
Online Shopping में लालच और जल्दबाजी ठीक नहीं! इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो जिंदगीभर पछताएंगे