नई दिल्ली: 1 फरवरी से आपके टीवी का बिल बदलने वाला है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नए DTH नियम का एलान कर दिया है जो अगले महीने से लागू हो जाएगा. नए नियम का मतलब ये हुआ कि अब आपको हर चैनल नए रेट पर मिलेंगे. इसमें जिन DTH ऑपरेटर्स को शामिल किया गया है वो टाटा स्काइ, एयरटेल, डिश टीवी, हैथवे और दूसरे शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं उन हर सवालों के जवाब कि आखिर कौन से चैनल आपको मिलेंगे बिल्कुल मुफ्त तो वहीं किन चैनल्स के लिए आपको चुकाने होंगे पैसे.
1. क्या हर चैनल के पैसे अलग से देने होंगे?
देश में कुल 800 चैनल हैं जिसमें 550 चैनल मुफ्त हैं. जैसे हमारा चैनल एबीपी न्यूज जो फ्री टू एयर है. इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे.
2. तो हम कैसे चुन पाएंगे अपनी मन पसंद के चैनल्स?
इसके लिए आपको अपने DTH ऑपरेटर को सिर्फ 130 रुपये देने होंगे जहां वो आपको 100 चैनल मुफ्त देगा.
3. क्या 100 चैनल कोई भी हो सकते हैं?
ये चैनल सिर्फ मुफ्त चैनल होंगे यानी की जो फ्री टू एयर है. दूसरे चैनल्स के लिए आपको पैसे देने होंगे.
4. चैनल चुनने से हमारे कितने पैसे बच जाएंगे?
पहले ये होता था कि आपको 60 रुपये का एक चैनल मिलता था लेकिन अब नए नियम के आने के बाद एक चैनल आपको 20 रुपये से भी कम कीमत पर मिलेगा.
5. अगर मर्जी के चैनल नहीं चुनें तो क्या टीवी बंद हो जाएगा?
नहीं ऐसा नहीं होगा लेकन हां ऐसा जरूर हो सकता है कि कुछ दिनों के बाद आपके टीवी पर सिर्फ 100 मुफ्त चैनल ही दिखें.
6. अगर 100 से ज्यादा चैनल देखना हो तो इसके लिए क्या करना होगा?
130 रुपये में आपको जहां 100 चैनल मिलेंगे तो वहीं 25 रुपये और डालकर आप 150 चैनल देख सकते हैं.
7. हम कब तक मर्जी के चैनल चुन सकते हैं?
डेडलाइन है 31 जनवरी यानी की इस तारीख तक आप अपनी मर्जी के चैनल अपने DTH ऑपरेटर से कहकर चुन सकते हैं.
8. हम पेड चैनल का कैसे रेट पता करें?
इसके लिए आप DTH, केबल ऑपरेटर या ट्राई की वेबसाइट पर जाकर पूरी लिस्ट और चैनल के रेट पता कर सकते हैं.