नई दिल्ली: यूट्यूब आखिरकार वापस आ ही गया. करीब 45 मिनट तक सर्वर में खराबी के कारण आज सुबह से डाउन था जहां सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बात की शिकायत की थी कि वीडियो प्लेटफॉर्म में लॉगइन नहीं हो पा रहा है तो वहीं न तो कोई वीडियो अपलोड और न ही यूजर्स कुछ कंटेंट देख पा रहें हैं. हालांकि ट्विटर पर टीम यूट्यूब ने इस खराबी को लेकर लोगों से माफी मांगी. अब यूट्यूब चलना शुरू हो गया है.
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक सुबह से यूट्यूब दुनियाभर में डाउन था. ध्यान रहे कि यूट्यूब के करोड़ों यूजर्स हैं. डाउन होने की वजह से यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कई यूजर्स ऑनलाइन टीवी, गाने और अन्य व्यवसायिक कामों के लिए यूट्यूब पर निर्भर हैं. ऐसे में उन्हें खासतौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. तकरीबन सुबह 6:30 बजे के बाद भारत में यूट्यूब डाउन होने की खबर आई जहां कई वीडियो और दुनियाभर में लोगों के वीडियो अपलोडिंग पर असर पड़ा.
यूट्यूब ने एक बयान में कहा कि हम जल्द ही इस समस्या को सुलझा लेंगे. टीम यूट्यूब ने ट्वीट कर कहा, ''यूट्यूब, यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्यूजिक के एक्सेस में आ रही दिक्कत के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद. हम समस्या सुलझाने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी. हम असुविधा के लिए माफी चाहते हैं.''