नई दिल्ली: साल 2019 भारतीय यूजर्स के लिए कई तरह के म्यूजिक के नए और अलग अलग प्लेटफॉर्म लेकर आ रहा है. स्पॉटीफाई को भारत में लॉन्च करने के बाद अब वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने भी भारत में अपना म्यूजिक एप यूट्यूब म्यूजिक लॉन्च कर दिया है. पिछले जून में इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया था लेकिन अब जाकर इसे भारत में रोलआउट किया गया. इंग्लिश और हिंदी के अलावा इस एप में 9 स्थानीय भाषाओं को भी जोड़ा गया है जिसमें तमिल, तेलुगु, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, भोजपुरी और मलयालम शामिल है. यूट्यूब ने इसके अलावा यूट्यूब प्रीमियम सर्विस को भी भारत में लॉन्च किया है.


फीचर्स


इस प्लेटफॉर्म पर आपको कुछ अधिक फीचर्स मिलते हैं जैसे लाइव परफॉर्मेंस, ऑफिशियल एलबम, रिमिक्स और कवर्स. यानी की एक ही जगह पर आपको कई तरह के म्यूजिक मिलते हैं. आनेवाले समय में यूट्यूब अपने इस प्लेटफॉर्म पर लाइव परफॉर्मेंस भी देने वाला है.


यूट्यूब कई सारे मिक्स प्लेलिस्ट भी देता है वहीं स्मार्ट सर्च की मदद से आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं. पहला यूट्यूब सर्च इंजन है तो वहीं दूसरा गूगल है.


ऑफलाइन करें डाउनलोड


प्रीमियम सर्विस की मदद से आप गानों को डाउनलोड करने के साथ बैकग्राउंड प्ले का भी फायदा उठा सकते हैं. बेहतर सर्विस के लिए हमेशा इसका एप इस्तेमाल करें.


यूट्यूब प्रीमियम


यूट्यूब प्रीमियम में कंटेंट के साथ आपको ओरिजिनल मूवी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए आपको 1 महीने में 129 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं यहां फैमिली प्लान भी है जिसकी शुरूआत 189 रुपये से होती है. यानी की आपके घर में मौजूद 6 लोग इसे चला सकते हैं. प्रीमियम में आपको कई भी एड नहीं मिलेगा. तो वहीं जितने कंटेंट होंगे वो सारे ओरिजिनल होंगे.