नई दिल्ली: साल 2018 अपने अंतिम पड़ाव पर है और तकरीबन 26 दिनों के बाद साल 2019 का हम स्वागत करेंगे. इस बीच यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना जा रहा है जो दिन ब दिन और मशहूर हो रहा है. लोग वीडियो बनाते हैं उसे शेयर कर वायरल करते हैं और फिर अंत में उससे पैसे कमाते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सबसे ज्यादा कमाई करते हैं. जी हां यहां हम लोगों की नहीं बल्कि एक बच्चे की बात कर रहें हैं. जिसे फोर्बस मैगजीन ने इस साल यूट्यूब पर पैसे कमाने के मामले में सबसे ऊपर रखा है. अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने इस साल यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की सूची तैयार की है. और इस लिस्ट में जो व्यक्ति सबसे ऊपर है उसका नाम सुन आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां दरअसल 7 साल का एक बच्चा जिसका नाम रयान है वो अपने यूट्यूब चैनल Ryan ToysReview पर खिलौनों का रिव्यू करता है. और इस दौरान इस बच्चे ने कुल 154 करोड़ रुपये अपने नाम किए हैं. ये कमाई कुल 1 साल की है. साल 2017 में रयान इस लिस्ट में आठवें नंबर पर था.
फोर्ब्स ने टॉप 10 दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई पुराने लोग भी हैं जैसे ब्रदर्स जेक, लोगन पॉल, फाइन मैन स्पोर्ट्स क्रू डूड परफेक्ट, मार्किपलायर , वानोसगेमिंग, जेकसैपटिकआई, प्यूडीपाई. इन 10 यूट्यूबर्स की कुल कमाई 180 मिलियन यानी की 1,270 करोड़ रुपये है. जो पिछले साल से 42 प्रतिशत ज्यादा है.
Jeffree Star और Jacksepticeye के अलावा बचे 8 लोग पिछले साल भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की सूची में शामिल थे. वहीं अगर हम सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स की अगर बात करें तो ये जंग काफी दिलचस्प है जहां भारतीय कंपनी T सीरीज और Piediepie के बीच लगातार जंग चल रही है. लेकिन इस जंग में अभी T सीरीज जहां सबसे ऊपर था तो वहीं अब T सीरीज को वापस Pewdiepie ने पीछे छोड़ दिया है और कुल 73,587,229 सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल बन गया है वहीं T सीरीज के मामले में ये आंकड़ा कुल 73,452, 416 सब्सक्राइबर्स का है.
तो चलिए नजर डालते हैं इस साल के टॉप 10 यूट्यूबर्स पर जिन्होंने इस साल की सबसे ज्यादा कमाई
1. Ryan ToysReview — $22 million (about Rs. 154.84 crore)
2. Jake Paul — $21.5 million (about Rs. 151.32 crore)
3. Dude Perfect — $20 million (about Rs. 140.74 crore)
4. DanTDM — $18.5 million (about Rs. 130.21 crore)
5. Jeffree Star — $18 million (about Rs. 126.67 crore)
6. Markiplier — $17.5 million (about Rs. 123.15 crore)
7. Vanoss Gaming — $17 million (about Rs. 119.63 crore)
8. Jacksepticeye — $16 million (about Rs. 112.61 crore)
9. PewDiePie — $15.5 million (about Rs. 109 crore)
10. Logan Paul — $14.5 million (about Rs. 102 crore)
Ryan ToysReview का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UChGJGhZ9SOOHvBB0Y4DOO_w/featured