नई दिल्लीः माइक्रोमैक्स के सब-सिडरी ब्रांड YU टेलीवेंचर्स ने नया स्मार्टफोन 'यूरेका 2' लॉन्च किया है जिसकी कीमत 11,999 रुपये होगी. यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर को 'बिग बिलियन डे' से बिक्री के लिए उपलब्ध होगाय


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है जिसकी रिडॉल्यूशनम 1080x1920 पिक्सल है और यह स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर चलता है. साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. कैमरे के लिहाज से बात करें तो यूरोका 2 एक प्रीमियम फ्लैगश्प है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का 'सेल्फी' कैमरा दिया गया है.

यह क्विक चार्ज 3.0 फीचर से लैस है, जो बैटरी को तेजी से चार्ज करती है, जिससे इसे लंबे समय तक बिना रुकावट के इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डिवाइस फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसकी बैटरी क्षमता 3930mAh है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्यूटूछ 4.0, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिया गए हैं.