4GB RAM के साथ YU यूरेका ब्लैक हुआ लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये
नई दिल्लीः माइक्रोमैक्स की ऑन-लाइन टेलीवेंचर YU ने अपना नया स्मार्टफोन YU यूरेका लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन 5 जून से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. YU यूरेका कंपनी के 2015 में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन यूरेका से बिलकुल अलग है.
YU यूरेका ब्लैक कलर वैरिएंट में आता है. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी की रैम दी गई है. 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई हो जिसे बढ़ाया जा सकता है.
मेटल बॉडी डिजाइन वाले इस फोन में 4G VoLTE कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होमबटन दिया गया है.
Yu सीरीज के 2014 से लेकर अबतक 9 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं. पिछले साल अगस्त के बाद आज कंपनी ने Yu यूरेका ब्लैक के साथ बाजार में कमबैक किया है.