(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किया Zeb-Monk वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन, Pebble Urbane से होगी टक्कर
जेब्रोनिक्स ने अपने वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत कंपनी ने 3560 रुपये तय की है. आप इस नेकबैंड को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली: ऑडियो एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (एएनसी) के साथ वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन जेब-मॉन्क को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दावा किया है कि ईयरफोन में एएनसी के बिना प्लेबैक टाइम बारह घंटे और एएनसी के साथ दस घंटे का बैकअप देगी.
वर्क फ्रॉम होम में आएगा काम जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने एक बयान में कहा, "यह ईयरफोन उन लोगों के लिए जरूरी है जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और शोर-शराबे के बीच कुछ शांति चाहते हैं. हमारे ब्रांड ने लोगों के लिए किफायती तकनीकि बनाने पर हमारे काम किया है और यह हमारी अभी भी पहली प्राथमिकता है."
फीचर्स डिवाइस में एक 12 मिमी का नियोडाइमियम मैग्नेट ड्राइवर है जिसका मकसद सुनने के अनुभव को बेहतर बनाना है. यह स्मार्ट कंट्रोल के लिए कॉल फंक्शन, मीडिया, वॉल्यूम और मैग्नेटिक ईयरपीस जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें एक बटन को दबाने भर से वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा जिससे यूजर्स सभी सवालों के जवाब आसानी से दे सकेंगे.
ये है कीमत जेब्रोनिक्स के इस नेकबैंड की कीमत करीब 3,560 रुपये है. कंपनी ने कहा कि यह वायरलेस ईयरफोन देशभर की प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर अवेलेबल है. अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो ये आपके लिए काम की डिवाइस साबित हो सकती है.
Pebble Urbane से है मुकाबला इसका मुकाबला Pebble Urbane है. Urbane वायरलेस नेकबैंड इयरफोन, सॉफ्ट सिलिकॉन नेकबैंड के साथ आता है. यह थोड़ा मोटा है लेकिन हल्का है. Pebble Urbane में 150 mAh की बड़ी बैटरी लगी है जो 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करती है. Pebble Urbane सिर्फ प्रीमियम ब्लैक में मिलेगा. इसकी कीमत 1,999 रुपये है. आप इसे सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Xiaomi ने Mi TV Stick को किया लॉन्च, आज से से शुरू होगी सेल, जानिए क्या है इसकी कीमत जब खरीदने हो प्रीमियम Earbuds तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानें कौन से हैं बेस्ट ?