नई दिल्लीः जियोक्स ने अपने दो नए फीचर फोन जियोक्स X7 और जियोक्स X3 लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही फोन बेहद सस्ती कीमत और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं. जियोक्स X7 की कीमत 899 तो वहीं जियोक्स X3 की कीमत 875 रुपये रखी गई है.


जियोक्स के इन दोनों फोन की खासियत या कि ये न्यूमेरिक कीपैड और 22 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं. जियोक्स X7 और जियोक्स X3 में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग प्राइवेसी लॉक जैसे फीचर दिए गए हैं.


स्पेसिफिकेशन का बात करें तो जियोक्स X3 और जियोक्स X7 में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो न्यूमेरिक की-बोर्ड के साथ आता है. दोनों ही फोन में वायरलेस एफम, प्री लोडेड गेम होंगे. X7 में 1000mAh की बैटरी और X3 में 800mAh की बैटरी दी गई है.


जियोक्स X7 और जियोक्स X3 में फ्लैश के साथ रियर कैमरे दिए गए हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो ये जियोक्स फोन ब्लू टूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस जैसे विकल्प दिए गए हैं. जियोक्स X7 को बाजार से ब्लैक, ब्लू और जियोक्स X3 को यलो, ब्लू, आरेंज, सिल्वर कलर में खरीद सकेंगे.


इससे पहले जियोक्स अपनी एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन सीरीज एक्वा उतार चुका है. जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपये थी. भारतीय कंपनी जियोक्स सस्ते फोन बनाने के लिए जानी जाती है और इस बार कंपनी ने दो नए फीचर फोन उतारे हैं.