फूड डिलिवरी प्लेटफार्म जोमैटो अब आपके घर खाने की डिलिवरी करने के साथ-साथ ऑरिजिनल शोज को भी प्रोड्यूस करने करने वाला है. जिसका लुत्फ ग्राहक जोमैटो के मोबाइल एप उठा सकते हैं. इस लेकर फूड डिलिवरी प्लेटफार्म ने घोषणा की है.


कंपनी ने शुक्रवार को जोमैटो ऑरिजिनल्स लांच करने की घोषणा की, जिसमें अगले तीन महीने तक 18 शोज दिखाए जाएंगे, जो 16 सितंबर से स्ट्रीम किए जाएंगे. ये वीडियोज जोमैटो एप पर उपलब्ध होंगे. इनमें रेसिपी और रेस्टोरेंट की कहानियां होंगी. हर वीडियो 3 से 15 मिनट के होंगे.


जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दिपिंदर गोयल ने कहा, "हम लगातार यूजर्स को फूड के इर्दगिर्द संलग्न रखने के लिए नए तरीकों की तलाश करते रहते हैं. हमारे ज्यादातर यूजर्स इस एप पर सप्ताह में कई बार विजिट करते हैं. यह जोमैटो ऑरिजिनल्स का प्रयोग करके हमारे यूजर्स को और खुश करने का अवसर प्रदान करता है."


जोमौटे एक्सपीरिएंस के तहत 2,000 से ज्यादा वीडियो लांच किए जाएंगे, जिसमें जोमैटो ऑरिजिनल्स भी होंगे, जो कि भारत में उपलब्ध होंगे, जबकि स्नीक पीक और रेसिपी के वीडियोज को कहीं से भी देखा जा सकता है.


जोमैटो की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ग्रोथ) दुर्गा रघुनाथ ने कहा, "हमने फूड के साथ कई चीजों को जोड़ कर शोज तैयार किए हैं, जो हिन्दी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि देश भर के लोग जोमैटो के इन शोज को पसंद करेंगे."