Zoom वीडियो कॉलिंग को टक्कर देगा Facebook Messenger Rooms ऐप, जानिए वजह
Zoom वीडियो कॉलिंग को Facebook Messenger Rooms ऐप से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. आप भी जानिए ऐसा क्यों कह रहे हैं.
![Zoom वीडियो कॉलिंग को टक्कर देगा Facebook Messenger Rooms ऐप, जानिए वजह Zoom app vs Facebook Messenger Rooms app which one is better Zoom वीडियो कॉलिंग को टक्कर देगा Facebook Messenger Rooms ऐप, जानिए वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27214501/facebook.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली:तेजी से लोकप्रिय हो रहे Zoom ऐप के खतरे के बारे में पिछले दिनों कई तरह की रिपोर्ट आई. इशके बाद कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल वीडियो कॉल के लिए करने से बच रहे हैं. अब हाल में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने अपने यूजर्स के लिए वीडियो काफ्रेंसिंग ऐप Messenger Rooms को लॉन्च किया है.
अब Messenger Rooms के जरिए Zoom ऐप को कड़ी टक्कर मिल रही है. इस ऐप के जरिए यूजर्स कोरोनावायरस की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर सकेंगे. आइए जानते हैं क्या है Messenger Rooms ऐप में खास जो दे सकता है Zomm को टक्कर..
1- सबसे खास बात .ह है कि फेसबुक का Messenger Rooms ऐप पूरी तरह से फ्री है. इसमें आप बिना किसी टाइम लिमिट के कनेक्ट कर सकेंगे. वहीं Zoom ऐप में आपको फ्री चैट का सिर्फ 40 मिनट ही मिलेगा. इसके बाद सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है.
2-Facebook Messenger Rooms की खास बात ये है कि इसमें आप एक साथ 50 लोगों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप उन लोगों के साथ भी कनेक्ट कर सकेंगे जिनके पास Facebook अकाउंट नहीं है. ऐसा Zoom ऐप में नहीं है.
3-इन दोनों ही ऐप में मीटिंग लॉक करने का प्रोवीजन है. यानि की अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी अनवांटेड गेस्ट आपकी मीटिंग में प्रवेश न करें तो आप मीटिंग शुरू होने के बाद उसे लॉक कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं फेसबुक मैसेंजर रूम
1. मैसेंजर ऐप खोलें.
2. स्क्रीन के नीचे राइट साइड में पिपुल टैब पर टैप करें.
3. क्रिएट रूम पर टैप करें और उन लोगों को सेलेक्ट करें जिन्हें आप कॉल में शामिल करना चाहतें हैं.
4. जिन लोगों के पास फेसबुक अकाउंट नहीं है उन लोगों के साथ एक रूम शेयर करने के लिए आप उनके साथ लिंक शेयर कर सकते हैं. आप अपने न्यूज़ फीड, ग्रुप और इवेंट में भी रुम शेयर कर सकते हैं.
आप अपने फोन या कंप्यूटर से एक रूम में शामिल हो सकते हैं. फेसबुक के अनुसार कुछ भी डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है. फेसबुक इंस्टाग्राम डायरेक्ट, व्हाट्सएप और पोर्टल पर भी रूम क्रिएट करने की प्लानिंग कर रहा है. इसमें 14 कैमरा फिल्टर और चैंजेबल बैकग्राउंड जैसी सुविधा शामिल होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)