(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत में लॉन्च हुए ZOOOK के ईयरपॉड्स Rocker Twins, Apple AirPods से होगी टक्कर
भारतीय बाजार में फ्रांस की कंपनी ZOOOK ने अपने नए ईयरपॉड्स Rocker Twins को लॉन्च कर दिया है. इस ईयरपॉड्स की खासीयत इसकी ब्लूटूथ रेंज है, जो 10 मीटर के ऊपर तक की है.
नई दिल्लीः भारत में बेहतरीन साउंड के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है. भारतीय बाजार में फ्रांस की कंपनी ZOOOK ने अपने नए ईयरपॉड्स Rocker Twins को लॉन्च कर दिया है. इस ईयरपॉड्स की खासीयत इसकी ब्लूटूथ रेंज है, जो 10 मीटर के ऊपर तक की है.
ZOOOK के ट्रू वायरलेस इन-ईयर हेडफोन Rocker Twins को ब्लूटूथ v5.0 की बेहतर कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है. इसके साथ ही इसमें एप्पल सिरी के साथ गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 500mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. वहीं इस बैटरी सपोर्ट के साथ 100 घंटे का स्टैंडबाय बैकअप का दावा किया जा सकता है.
ZOOOK के ट्रू वायरलेस इन-ईयर हेडफोन Rocker Twins को गोल्डेन और सिल्वर कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा गया है. जिसे 3,499 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया जिसे ऑफर के तहत 1,699 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसे ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के साथ ही अमेजन इंडिया पर खरीदा जा सकता है. भारतीय बाजार में ZOOOK Rocker Twins का सीधा मुकाबला Apple AirPods से होगा.
Apple AirPods
एप्पल के एयरपॉड में नए स्पेशल चिप की सुविधा दी गई है. इसमें नए डिजाइन वाले स्पेशल H1 चिप का इस्तेमाल किया गया है. नया एयरपॉड आपको ज्यादा टॉकटाइम देता है. यानी की इसकी मदद से आप 50 प्रतिशत तक ज्यादा टॉकटाइम पा सकते हैं. नए एयरपॉड स्टैंडर्ज चार्जिंग केस की कीमत 14,900 रुपये है जबकि वायरलेस चार्जिंग केस की कीम 18,900 रुपये. जो लोग इस वायरलेस चार्जिंग केस को खरीदना चाहते हैं वो इसे 7500 रुपये में अपना बना सकते हैं. इन केस में Qi कंपैटिबल चार्जिंग सॉल्यूशन है जो वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देता है.
इसे भी पढ़ेंः 6GB रैम वाले शानदार स्मार्टफोन की लिस्ट, कीमत 15,000 रुपये से भी कम