नई दिल्ली: फ्रेंच ऑडियो ब्रांड ZOOOK ने भारत में अपना नया पार्टी रॉकर स्पीकर लॉन्च किया है. नया स्पीकर खास लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इसके साथ एक रिमोट और दो माइक मिलते हैं. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में और साथ ही जानते हैं क्या है इसकी कीमत


कीमत और उपलब्धता


ZOOOK के नए पार्टी स्पीकर की कीमत 11999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे Flipkart और प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है.


डिजाइन और फीचर्स


ZOOOK के नए पार्टी रॉकर स्पीकर के इस पूरे सेट के साथ एक 10 इंच का सब-वूफ़र मिलता है, इसके अलावा तीन Tweeter के एक अलग से यूनिट मिलती है जिसमें लाइट्स की सुविधा मिलती है, यह लाइट इसके सब-वूफ़र यूनिट के साथ भी दी गई है. नाईट में पार्टी के दौरान ये लाइट काफी मजेदार बनती हैं. इसके अलावा एक रिमोट और दो माइक मिलते हैं डिजाइन के मामले नया पार्टी रॉकर स्पीकर काफीअच्छा नजर आता है. इसमें आपको बढ़िया क्वालिटी भी मिलती है.


साउंड और फीचर्स


कंपनी के मुताबिक नए पार्टी रॉकर स्पीकर 100W RMS साउंड आउटपुट मिलता है जोकि 7500 W के P. M. P. O जितना रहता है. इतना साउंड किसी छोटी पार्टी के लिए काफी होगा . यानी आपको कम साउंड की कमी महसूस नहीं होगी. इसमें दी गई लाइट्स म्यूजिक के हिसाब से चलती है, यानी म्यूजिक अगर फ़ास्ट होगा तो ये फ़ास्ट ब्लिंक होंगी और यदि म्यूजिक स्लो होगा तो ये धीरे-धीरे ब्लिंक करेंगी.


कनेक्टिविटी


इसमें ब्लूटूथ, USB और AUX की सुविधा मिलती है. ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के बाद यह सिस्टम 10 मीटर की दूरी तक काम करता है. इसमें FM रेडियो और  USB इनपुट की सुविधा भी मिलती है. कंपनी के मुताबिक इनका डिजाइन और ऑडियो क्वालिटी यूज़र्स को पसंद आयेंगी. इनमें हैवी बेस मिलता है जोकि किसी भी गाने को बेहतर बनाता है.


 यह भी पढ़ें 



POCO X2 अब Flipkart पर पूरे चार दिन ओपन सेल में मिलेगा, खरीदने से पहले जानें फीचर्स