नई दिल्लीः चीन की स्मार्टफोन कंपनी ZTE एक्सॉन 7 को आखिरकार एंड्रॉयड 7.0 ओएस अपडेट मिल गया है. इस अपडेट के साथ ही ये हैंडसेट मच अवेटेड गूगल डे ड्रीम वीआर प्लेटफार्म को सपोर्ट करेगा.


आपको बता दें कि अब तक कुछ ही ऐसे स्मार्टफोन हैं जो गूगल डेड्रीम वीआर सोपर्टिव हैं. ZTE एक्सॉन 7 इन स्मार्टफोन में नया नाम है जो बेहद सस्ता डे ड्रीम वीआर सपोर्टिव स्मार्टफोन होगा. एक्सॉन 7 के साथ ही गूगल पिक्सल, पिक्सल XL, मोटो Z, मोटो Z फोर्स जैसे डिवाइस इस फेहरिस्त में शामिल हैं.


ZTE एक्सॉन 7 की कीमत 400 डॉलर 26,900 रुपये हैं. जो बाकी स्मार्टफोन की तुलना में काफी सस्ता है. इस स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1440 x 2560 पिक्सल है. क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट वाले इस डिवाइस की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. एक्सॉन 7 में 4 जीबी रैम दी गई है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 3250mAh की बैटरी दी गई है.


क्या है गूगल डे ड्रीम वीआर?


गूगल डे ड्रीम वीआर एक ऐसा वर्चुअल रिएलिटी सेट है जो गूगल की मदद से कंट्रोल होता है. मूवी, वीडियो गेम का बेहतरीन अनुभव देता है.