नई दिल्लीः लेनोवो की सबब्रांड जूक ने अपना नया स्मार्टफोन जूक एज लॉन्च किया. ये नया जुक डिवाइस 1 जनवरी से चीनी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके दो वैरिएंट आएंगे 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 2,299 युआन ( लगभग 22,500 रुपये) और 6 जीबी रैम की कीमत 2,499 युआन ( लगभग 24,500 रुपये) है. नया जुक एज स्मार्टफोन सिरेमिक व्हाइट, टाइटेनियम और क्रिस्टल ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.
इसके फीचर्स की बात करें तो जूक एज में 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन फुल HD है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाला ये स्मार्टफोन 2.35GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ आता है. इस फोन में टाइप-सी पोर्ट और U टच फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं.
डुअल सिम स्लॉट वाला जूक एज स्मार्टफोन 7.0 नॉगट ओएस के साथ आता है. इस फोन में f/2.2अपरचर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जूक एज में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फ्लैगशिप में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएसजैसे ऑप्शन हैं. पावर के लिए इस फोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है.
6GB RAM के साथ लॉन्च हुआ मोस्ट अवेटेड ZUK Edge स्मार्टफोन
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
20 Dec 2016 09:56 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -