Garmin Forerunner Smartwatch In India: ब्रांड ने सोलर चार्जिंग सपोर्ट वाली दुनिया की पहली डेडिकेटेड GPS स्मार्टवॉच Forerunner 955 Solar को भारत में लॉन्च कर दिया है. Forerunner 955 Solar के अलावा कम्पनी ने कंपनी ने भारत में Forerunner 255 Series को भी लॉन्च किया है. Garmin कम्पनी दावा कर रही है कि Forerunner 955 Solar सोलर चार्जिंग वाली पहली डेडिकेटेड GPS रनिंग स्मार्टवॉच है. इस वॉच में पावर ग्लास सोलर चार्जिंग लेंस दिए गए है. कम्पनी के द्वारा दावा किया गया है कि Forerunner 955 Solar 20 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. दूसरी ओर Forerunner 255 Series के तहत Forerunner 255S Basic, Forerunner 255 Music वर्जन को मार्केट में उतारा गया है. इन दोनो स्मार्टवॉच को लेकर कम्पनी ने दावा किया है कि दोनों स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक का बैटरी बैकअप देती हैं.


Garmin Forerunner 955 Solar के फीचर्स


Garmin Forerunner 955 Solar सोलर चार्जिंग तकनीक के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें पावर ग्लास सोलर चार्जिंग लेंस दिए गए है, जो कि GPS मोड में 49 घंटे तक और स्मार्टवॉच मोड में 20 दिनों तक बैटरी बैकअप देंगे. इसके अतिरिक्त, वॉच में फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले को ऑलवेज-ऑन पर भी सेट कर सकते है. वॉच में मल्टी-बैंड GPS, और HRV स्टेटस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. Forerunner 955 Solar यूजर्स को मौसम जैसी आवश्यक जानकारी भी दिखाता है. Garmin Forerunner 955 Solar वॉच में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे बॉडी बैटरी, पल्स ऑक्सीमीटर, मेंस्ट्रुअल साइकिल, प्रेग्नेंसी ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन आदि भी दिए गए हैं.


Forerunner 255 Series के फीचर्स


Garmin ने Forerunner 255 सीरीज को भी अपडेट किया है. Forerunner 255 Series में 2 नए मॉडल पेश किए हैं, जिनका आकार 41mm और 46mm है. Garmin ने दावा किया है कि वॉचेज स्मार्टवॉच मोड में 14 दिनों की बैटरी लाइफ और GPS मोड में 30 घंटे की बैटरी लाइफ देंगी. Forerunner 255 में मल्टी-बैंड GPS सपोर्ट और HDV ट्रैकिंग के फीचर्स मिलते है, जिसमें रीयल-टाइम स्टैमिना, रनिंग पावर मेट्रिक्स और Garmin पे शामिल हैं.


Forerunner 955 Solar और Forerunner 255 Series स्मार्टवॉच की कीमत


कीमत बताने से पहले उपलब्धता बता देते हैं. Garmin Forerunner स्मार्टवॉच प्रमुख स्टोर्स पर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदी जा सकती हैं. यदि इनकी कीमतों की बात करें तो Forerunner 955 Solar स्मार्टवॉच 63,490 रुपये और Forerunner 955 स्मार्टवॉच 53,490 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा यदि Forerunner 255 Series की बात करें तो Forerunner 255S Music स्मार्टवॉच की कीमत 42,990 रुपये, Forerunner 255 Music की कीमत 42,990 रुपये, Forerunner 255S Basic की कीमत 37,490 रुपये और Forerunner 255 Basic की कीमत 37,490 रुपये है.