Garmin Vivosmart 5 Price: टेक दिग्गज गार्मिन ने भारत में वीवोस्मार्ट 5 फिटनेस बैंड (Garmin Vivosmart 5 Fitness Band) लॉन्च किया है. ये 10 जून से ब्रांड के स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और सिनर्जाइजर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये हेल्थ बैंड न सिर्फ डिजाइन से लुभाता है बल्कि इसमें फीचर्स भी कमाल के हैं और ब्रांड इसके सात दिनों की बैटरी लाइफ (Battery Life) का वादा करता है. यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के साथ पेयर हो सकता है.


गार्मिन का वीवोस्मार्ट 5 वीवोस्मार्ट 4 का नया वर्जन है जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था. लेटेस्ट एडिशन में आपको वह सब मिलता है जो पिछले में नहीं था. ये वियरेबल अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आती है. इस फिटनेस बैंड का उद्देश्य उन लोगों के लिए है जो कई हेल्थ मोड को ट्रैक करना चाहते हैं, लेकिन एक चंकी स्मार्टवॉच पहनना पसंद नहीं करते हैं. यहां जानें इस स्मार्ट हेल्थ बैंड के बारे में सबकुछ.


Garmin Vivosmart 5 में वाटर-रेसिस्टेंट बॉडी


गार्मिन वीवो स्मार्ट 5 (Garmin Vivosmart 5) में डिस्प्ले के निचले हिस्से में फिजिकल बटन के साथ वाटर-रेसिस्टेंट बॉडी है. ये एक कम्फर्ट डिजाइन के साथ बिल्ड की गई है. इसमें 0.41x0.73-इंच (88x154 पिक्सल) OLED टच डिस्प्ले है और इसमें ओल्ड जनरेशन की तुलना में 66% स्क्रीन साइज बड़ा है. इसे ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.


बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटर का मिलेगा फीचर:


गार्मिन वीवो स्मार्ट 5 (Garmin Vivosmart 5) हेल्थ सेंटर का फीचर के साथ आती है, जिसमें इन-हाउस 'बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटर' शामिल है, जो यूजर्स के एनर्जी लेवल को काउंट करता है. यह 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग की सुविधा के साथ आता है. इसका फिटनेस एज फीचर हार्ट रेट को भी मॉनिटर करता है.


इमरजेंसी हेल्प अलर्ट:


हेल्थ फीचर्स के अलावा, चलने, दौड़ने और बाइक राइडिंग की दूरी, स्पीड को ट्रैक करने के लिए गार्मिन वीवो स्मार्ट 5 को स्मार्टफोन के जीपीएस से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें एक सिक्योरिटी और ट्रैकिंग सुविधा भी है जो यूजर्स को इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को लाइव लोकेशन भेजकर हेल्प अलर्ट ट्रिगर करने देती है. इसमें आपको वेदर अपडेट भी मिलता है.


गार्मिन वीवो स्मार्ट 5 की कीमत:


Garmin Vivosmart 5 की कीमत 14,990 रुपये है. यह 10 जून से Garmin स्टोर, Amazon, Flipkart और Synergise के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.