नई दिल्ली: गेम्स के शौकीन लोगों के लिए जल्द ही एक नया गेम मार्केट में आने वाला है. फेमस गेम "गियर्स ऑफ वॉर" जल्दी ही अपना नया गेम "गियर्स टैक्टिक्स" रिलीज करने जा रहा है. इसके लिए निर्माताओं ने तारीख का ऐलान कर दिया है. ये गेम अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.


जैसा की इसके टाइटल से ही पता चल रहा है कि ये एक स्ट्रैटेजिक गेम है जो कि टर्न बेस स्ट्रैटेजी पर बेस्ड होगा. गियर टैक्टिक्स गेम गियर्स ऑफ वॉर में होने वाली घटनाओं पर ही आधारित है जिसमें मार्सस फेनिक्स और डोमिनिक सेन्टियागो ने धर्मयुद्ध छेड़ा था. इस बार गेम की टाइमलाइन और कैरेक्टर भी अलग हैं. इस गेम का ट्रेलर यू ट्यूब पर हजारों बार देखा जा चुका है.


गियर्स टैक्टिक्स में 40 घंटे से ज्यादा एक कैंपेन दिया गया है. प्लेयर्स इसमें अपने कैरेक्टर्स और वेपन्स को कस्टमाइज्ड कर सकते हैं. स्क्वाड्स (टीम) को भी अपने हिसाब से मैनेज किया जा सकता है.गेम के ट्रेलर से ही पता चल रहा है कि प्लेयर्स का सफर रोमांच से भरा रहेगा उन्हें मंजिल तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. प्लेयर्स इस गेम को पीसी और एक्सबॉक्स वन पर खेल सकेंगे.


ये भी पढ़ें


दुनिया के सबसे पॉप्युलर गेम PUBG के निर्माता अब लाने जा रहे हैं ये नया गेम, टीजर हुआ जारी


ओपेरा ने एप्पल मैकबुक यूजर्स के लिए पेश किया GX browser, गेमर्स के लिए है डेडिकेटेड