Google Event in India: गूगल ने दिवाली आने से पहले भारतीय यूज़र्स को एक शानदार गिफ्ट दिया है. कंपनी ने भारत में आज यानी 3 अक्टूबर को आयोजित किए गए अपने एनुअल इवेंट में बहुत सारे एआई टूल्स और फीचर्स के साथ आता है.


भारत में लॉन्च किए गए अपने इन इनोवेटिव एआई फीचर्स के बारे में गूगल ने कहा कि, ये भारतीय यूज़र्स की लाइफ को पूरी तरह से बदल देंगे. गूगल ने इसके लिए हिंदी भाषा में एक टैगलाइन का इस्तेमाल किया, जिसमें कहा कि - "जो अब होगा, गज़ब होगा." आइए हम गूगल फॉर इंडिया 2024 इवेंट में लॉन्च होने वाले 5 मजेदार फीचर्स के बारे में बताते हैं.


जेमिनी लाइव क्या है?


Gemini Live एक एडवांस AI प्लेटफॉर्म है जिसे गूगल ने लॉन्च किया है, जो वास्तविक समय में डेटा प्रोसेसिंग और एनालिटिक्स की सुविधा प्रदान करता है. यह प्लेटफॉर्म विभिन्न उद्योगों के लिए अत्यधिक उपयोगी है, क्योंकि यह बड़े पैमाने पर डेटा को तेजी से प्रोसेस कर सकता है और महत्वपूर्ण इनसाइट्स प्रदान कर सकता है. 


जेमिनी लाइव पहले से इंग्लिश भाषा में उपलब्ध था. अब इसे गूगल ने भारत में हिंदी भाषा के साथ-साथ 8 अन्य भाषाओं (बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल और उर्दू) में लॉन्च कर दिया है. यूज़र्स इसका फायदा आज से ही उठा सकते हैं. जेमिनी लाइव के जरिए कोई भी इंसान लाइव सवालों के जवाब जेमिनी लाइव से पूछ सकते हैं.


गूगल ने एक उदाहरण के तौर पर समझाया कि अगर आप किसी इंटरव्यू में बैठे हैं, जहां आपको इंटरव्यू लेने वाली की भाषा या कोई सवाल समझ नहीं आ रहा है तो आप जेमिनी लाइव से लाइव ही उन सवालों के जवाब पूछ सकते हैं. इसके अलावा आप अपने इंटरव्यू के संभावित फॉलो-अप सवालों को भी लाइव ही जेमिनी लाइव से पूछ सकते हैं. 


वीडियो को भी गूगल लेंस से कर पाएंगे सर्च


अभी तक आपने गूगल लेंस का इस्तेमाल किसी पिक्चर की फोटो लेकर उसके बारे में सर्च करने के लिए किया होगा, लेकिन अब आप फोटो के साथ-साथ किसी वीडियो को भी गूगल लेंस में कैप्चर करके उसके बारे में जानकारी सर्च कर सकते हैं.


गूगल ने अपने इवेंट में उदारहण के लिए दिखाया कि अगर किचन में आपका कूकर ठीक से काम नहीं कर रहा तो आप उसकी एक वीडियो रिकॉर्ड करके गूगल लेंस से उसके बारे में सर्च कर सकते हैं कि उसमें क्या दिक्कत हुई है और उससे कैसे ठीक किया जा सकता है.


गूगल पे यूपीआई सर्किल हुआ लॉन्च


गूगल ने अपनी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस गूगल पे में एक नए फीचर यूपीआई सर्किल को रिलीज़ किया है. यूपीआई सर्किल की मदद से कोई भी यूज़र्स अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के लिए भी सिर्फ एक क्लिक में पेमेंट कर पाएंगे.


गूगल ने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर कोई टीनएजर किसी दुकान पर कोई सामान खरीदने गया, लेकिन उसके पास पेमेंट करने के लिए कैश या यूपीआई आईडी नहीं है, तो वो यूपीआई सर्किल के जरिए आसानी से अपने मम्मी-पापा को पेमेंट करने के लिए रिक्वेस्ट कर पाएगा, जिनके पास एक पॉप-अप नोटिफिकेशन आएगा और वो आसानी से अपने बच्चे के लिए पेमेंट कर पाएंगे.


गूगल और अपोलो हॉस्पिटल की पार्टनरशिप


गूगल और अपोलो हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य ज्ञान पैनल (Health Knowledge Panels) के लिए पार्टनरशिप की है, जिसमें जेमिनी लाइव (Gemini Live) एजेंट का उपयोग अपोलो क्लाइंट (Apollo Client) के साथ किया जाएगा. इस पार्टनरशिप का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक और प्रभावी बनाना है. 


इस पार्टनरशिप की मदद से गूगल के मुफ्त एआई टूल्स (Free AI Tools) का उपयोग करके, अपोलो हॉस्पिटल अपने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकेगा. यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई और मशीन लर्निंग के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.


1 करोड़ भारतीय के लिए गूगल का एआई कोर्स


गूगल ने AI Skills House लॉन्च किया है. यह एक लर्निंग प्रोग्राम है जिसमें छात्रों, नौकरी चाहने वालों, शिक्षकों, डेवलपर्स और सरकारी अधिकारियों के लिए AI कोर्स शामिल हैं. गूगल की इस पहल का उद्देश्य 10 मिलियन यानी 1 करोड़ भारतीयों को AI नोलेज देना है. गूगल के इस स्किल हाउस लर्निंग प्रोग्राम तीन कोर्स शामिल हैं: Introduction to Generative AI, Introduction to Responsible AI और Introduction to Large Language Models. 


गूगल के ये एआई कोर्स यूट्यूब और गूगल क्लाउड पर बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे. हालांकि, इसकी शुरुआत सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही होगी, लेकिन जल्द ही इसे 7 अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, गूगल हिंदी भाषी लोगों के लिए Google AI Essentials और GenAI for Educators कोर्स भी लेकर आएगा.


यह भी पढ़ें:


Google For India 2024: भारत को गूगल का शानदार गिफ्ट, फेस्टिवल सीज़न पर लॉन्च किए जादुई Gemini AI फीचर्स