300 रुपये में पाएं रोज 4GB डेटा, ये कंपनियां दे रही हैं ऑफर
आजकल इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से यूजर्स को ज्यादा डेटा वाले प्लान काफी पसंद आ रहे हैं. आज हम आपको एयरटेल, वोडाफोन और जियो के डेली 4GB वाले डेटा प्लान के बारे में बता रहे हैं. इन प्लान की कीमत 300 रुपये से कम है.
टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को कई शानदार ऑफर दे रही हैं. मार्केट में कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें आपको ज्यादा डेटा, फ्री कॉलिंग की सुविधा और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. आज हम आपको वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान्स बता रहे हैं, जिनमें आपको हर दिन 4GB डेटा, फ्री कॉलिंग और दूसरे कई फायदे मिलते हैं. खास बात ये है कि ये सभी प्लान 300 रुपये से भी कम के है.
Jio का 249 रुपये वाला प्लान- अगर आप जियो का प्लान खरीदना चाहते हैं तो 249 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा, जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इस प्लान में दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 1000 FUP मिनट और डेली 100 SMS की सुविधा दी गई है. इसके अलावा जियो ऐप्स का ऐक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है.
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान- 300 रुपये से कम वाले प्लान में एयरटेल का 298 वाला प्लान है. इसमें आपको डेली 2GB डेटा, 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS फ्री दिए जा रहे हैं. साथ ही एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. एयरटेल अपने सब्सक्राइबर्स को FASTag खरीदने पर 150 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है.
Vi का 299 रुपये वाला प्लान- वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी और हर रोज 4GB डेटा मिल रहा है. इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर और डबल डेटा बेनिफिट भी मिलता है. साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS फ्री मिलते हैं.