Jio के इन प्लान्स में मिल रहा अमेजन, नेटफ्लिक्स और डिज्नी हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन, Airtel-VI को मिलेगी चुनौती
रिलायंस जियो ने कई पोस्टपेड प्लस प्लान्स पेश किए हैं. जिसमें कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे डिज्नी हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.
Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान्स लेकर आई है. कंपनी ने पांच नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इन के इन Jio PostPaid Plus प्लान्स की प्राइस 399 रुपये से शुरू होती है. इन प्लान्स में आपको इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ OTT ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. आइए जानते हैं जियो के इन प्लान्स के बारे में और डीटेल.
399 रुपये में मिल रहा ये प्लान जियो 399 रुपये में वाले इस पोस्टपेड प्लान में 75 जीबी हाई-स्पीड डेटा दे रहा है. इसमें 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के तहत जियो ऐप्स के साथ ही नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है.
599 रुपये वाला प्लान रिलायंस जियो इस प्लान में 100 GB हाईस्पीड डेटा दिया जा रहा है. इसमें 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है. साथ ही इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के तहत जियो ऐप्स के साथ ही नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है. आप 250 रुपये देकर नई सिम के साथ इन जियो फैमिली प्लान का लाभ उठा सकते हैं.
799 रुपये वाला प्लान जियो इस प्लान में 150 GB हाईस्पीड डेटा दिया जा रहा है. इसमें 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है. साथ ही इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के तहत जियो ऐप्स के साथ ही नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है. आप 250 रुपये देकर दो नई सिम के साथ इन जियो फैमिली प्लान का लाभ उठा सकते हैं.
999 रुपये वाला प्लान इस प्लान के तहत यूजर्स को 200 GB हाईस्पीड डेटा दिया जा रहा है. इसमें 500 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है. साथ ही इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के तहत जियो ऐप्स के साथ ही नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है.
एयरटेल-वोडाफोन कर सकते हैं प्लान में चेंज वहीं जियो के इन नए पोस्टपेड प्लान्स के बाद टेलीकॉम कंपनियों में मुकाबला और भी ज्यादा कड़ा हो गया है. जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) भी अब अपने पोस्टपेड प्लान्स में ज्यादा OTT सर्विस दे सकती हैं और कई आकर्षक ऑफर पेश कर सकती हैं या फिर अपने मौजूद प्लान्स में बदलाव कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें
वोडाफोन आइडिया चुनिंदा प्लान के साथ देगी जी5 का सालाना सब्सक्रिप्शन IPL मैच देखते वक्त नहीं होगी डेटा की दिक्कत, चुनें Jio-Airtel और Vodafone के ये प्लान