Oneplus 11 5G: अगर आप सस्ते में अपने लिए नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आए हैं. दरअसल, आप Oneplus 11 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 20,000 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं. वैसे इस स्मार्टफोन की कीमत 56,999 रुपये ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट की गई है लेकिन कुछ ऑफर का लाभ लेते हुए आप इस स्मार्टफोन को सस्ते में अपना बना सकते हैं.


ये हैं खास ऑफर


यदि आप पुराना फोन एक्सचेंज करके Oneplus 11 5G को खरीदते हैं तो आप 19,800 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. यदि आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आप Oneplus 11 5G को सस्ते में अपना बना सकते हैं.


स्पेक्स 


Oneplus 11 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल्स कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोबाइल फोन 6.7 इंच एमोलेड डिस्पले के साथ आता है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए मोबाइल फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है.



30 मार्च को शाओमी लॉन्च करेगा 2 फोन 


इधर दूसरी तरफ, शाओमी 30 मार्च को भारत में 2 बजट स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इसमें Redmi Note 12 4G और Redmi 12C  शामिल है. इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 6 इंच से ज्यादा की डिस्प्ले मिलेगी.रेडमी नोट 12 4G में आपको Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा. ग्राहक चाहें तो रैम को 11GB तक बड़ा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 14 बेहतरीन फीचर्स के साथ शाओमी के इन फोन्स के लिए आया MIUI 14 अपडेट, फोन चलाने में अब आएगा और मजा