realme narzo 50 5G: अगर आप अपने लिए एक नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा ऑफर बताने वाले हैं जिसके तहत आप फोन को मात्र 649 रुपये में खरीद सकते हैं. पढ़ने पर शायद आपको ये यकीन न हो लेकिन ये बात एकदम सच है. आप realme narzo 50 5G स्मार्टफोन को इस कीमत पर खरीद सकते हैं. मोबाइल फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 6.6 इंच की एफएचडी प्लस डिस्पले मिलती है.


इस तरह कर सकते हैं 13 हजार से ज्यादा की बचत


realme narzo 50 5G के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत वैसे 17,999 रुपये है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 22% के डिस्काउंट के बाद फोन 13,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन पर 12,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 500 रुपये का कूपन अमेजन की तरफ से दिया जा रहा है. यदि आपको इन दोनों ऑफर का लाभ मिलता है तो आप मात्र 649 रुपये में ये नया 5G फोन खरीद सकते हैं. ध्यान दें, एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपका पुराना फोन एकदम अच्छी कंडीशन में होगा. 


मोबाइल के स्पेक्स


realme narzo 50 5G में आपको 6.6 इंच एफएचडी प्लस डिस्पले मिलती है. ये मोबाइल फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन में डुएल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.


16 मार्च को सैमसंग लॉन्च करेगा 2 फोन


कोरियन कंपनी सैमसंग 16 मार्च को भारत में 2 मिड रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इसमें सैमसंग गैलेक्सी A54 5G और गैलेक्सी A34 5G स्मार्टफोन शामिल है. दोनों मोबाइल फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी और स्मार्टफोन्स की कीमत 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच हो सकती है.


यह भी पढें: WhatsApp ग्रुप Admins को मिली एक खास पावर, आप भी हैं तो जान लें अपडेट