अगर आपके फोन की स्टोरेज भी जल्दी हो जाती है फुल, तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा
नए-नए स्मार्टफोन्स में कंपनियां अच्छा खासा स्टोरेज देती हैं, लेकिन हमारे फोन में स्टोरेज की समस्या रहती है. कुछ टिप्स ट्राई करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
![अगर आपके फोन की स्टोरेज भी जल्दी हो जाती है फुल, तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा Get rid of the problem of storage full through these tips अगर आपके फोन की स्टोरेज भी जल्दी हो जाती है फुल, तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/29152506/Android-GettyImages-1149449371.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हमारे फोन में स्टोरेज की प्रॉब्लम बहुत ही कॉमन हो गई है. हम सभी के फोन में स्टोरेज को लेकर दिक्कत आती है. कई बार ऐसा मौका आता है जब हमें कोई फोटो क्लिक करनी होती और फोन स्टोरेज फुल बताता है. स्टोरेज फुल होने की वजह से कई इंपोर्टेंट फोटो क्लिक होने से रह जाते हैं. इसके अलावा कम स्टोरेज होने के कारण कई ऐप्स भी डाउनलोड नहीं हो पाते हैं. ऐसे में अगर आपको इस समस्या से छुटकारा पाना है तो आप कुछ जरूरी टिप्स आजमा सकते हैं.
1. फोन में स्पेस बढ़ाने के लिए सेटिंग्स में जाकर कैच क्लियर कर लें. साथ ही जो ऐप काम के नहीं हैं उन्हें डिलीट करके भी स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है.
2. फोन में अगर डेटा ज्यादा हो गया है तो उसे कंप्यूटर या लैपटॉप में खाली कर लें. इससे आपका डेटा भी सेफ रहेगा और फोन में स्पेस भी खाली हो जाएगा.
3. अक्सर ईमेल के साथ जो फाइल अटैच होकर आती हैं हम वो भी डाउनलोड कर लेते हैं, जिससे हमारे फोन का स्टोरेज बढ़ जाता है. अगर अटैच फाइल काम का नहीं हो तो उसे डिलीट कर दें.
4. ऐप्स डिलीट करने के बाद भी स्टोरेज कम है तो फोन की गैलेरी में जो फोटो और वीडियो काम की नहीं हैं उसे डिलीट कर दें. इससे काफी हद तक स्पेस मिल सकता है. वहीं व्हाट्सऐप पर जो बिना काम की फोटोज और वीडियोज आती हैं उन्हें समय-समय पर डिलीट करते हैं.
5. इसके अलावा आईफोन यूजर्स अपने फोन में स्पेस बढ़ाने के लिए सेटिंग में जाकर स्टोरेज और आईक्लाउड पर जाएं. इसके बाद मेन स्टोरेज जाकर देखें जो फाइल काम की नहीं है उसे डिलीट कर दें.
ये भी पढ़ें
OnePlus का सबसे सस्ता फोन Nord इन खूबियों से है लैस, इस फोन से होगी टक्कर Amazfit Bip S Lite स्मार्टवॉच की बिक्री 29 जुलाई से होगी शुरू, Realme और Gionee स्मार्टवॉच से होगा मुकाबला![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)