800 रुपए से कम कीमत वाले हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान, Airtel, Jio और BSNL दे रहे हैं ये ऑफर
अगर आप 8000 रुपए से कम कीमत में शानदार ब्रॉडबैंड प्लान खरीदना चाहते हैं तो Jio, Airtel और BSNL आपको ऐसे कई ऑफर्स दे रहा है. इन ब्रॉडबैंड प्लान्स में आपको हाई-स्पीड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. जानते हैं बेस्ट ऑप्शन
![800 रुपए से कम कीमत वाले हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान, Airtel, Jio और BSNL दे रहे हैं ये ऑफर Get the best high-speed broadband plan in 800 rupees, check here best Airtel, Jio and BSNL plan 800 रुपए से कम कीमत वाले हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान, Airtel, Jio और BSNL दे रहे हैं ये ऑफर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/30000422/DATA-PLANS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीकॉम सेक्टर में कंपनियां ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को लुभाने के लिए एक से एक शानदार प्लान ऑफर कर रही है. खासतौर से कोरोना महामारी के बाद से वर्कफ्रोम होम का कल्चर काफी बढ़ गया है. ऐसे में घर से ऑफिस का काम फास्ट तरीके से करने के लिए अच्छा डेटा प्लान चाहिए. यही वजह है कि हाई स्पीड जेटा प्लान्स की डिमांड पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ गई है. आपको मार्केट में कई शानदार ब्रॉडबैंड प्लान मिल जाएंगे. इसके अलावा कंपनी अपने पुराने प्लान्स को भी अपडेट कर रही हैं. आज हम आपको फास्ट स्पीड और ज्यादा डेटा वाला टॉप ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं 1,000 रुपये से भी कम कीमत वाले Jio, Airtel और BSNL के कुछ खास प्लान.
Jio का 399 वाला ब्रॉडबैंड प्लान- किफायती दाम में अगर एक अच्छा डेटा प्लान आप सर्च कर रहे हैं तो Jio का 399 वाला ब्रॉडबैंड प्लान आपके लिए बेस्ट और सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान में 10mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. आपको इसमें ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा.
Airtel का 499 वाला ब्रॉडबैंड प्लान- अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा के लिए आप एयरटेल का ये प्लान ले सकते हैं. इसमें 40mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा आपको मिलेगा. आपको एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक जैसे ऐप का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मिल रहा है.
BSNL का 449 का ब्रॉडबैंड प्लान- BSNL के इस प्लान में आपको 30Mbps के हिसाब से 3300GB डेटा मिलता है. समय से पहले डेटा खत्म होने पर स्पीड को कम कर 2Mbps कर दिया जाएगा. इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी.
Jio का 699 वाला ब्रॉडबैंड प्लान- अगर आप थोड़ा महंगा प्लान अफॉर्ड कर सकते हैं तो 699 वाला आपके लिए बेस्ट रहेगा. इस प्लान में आपको 100mbps की स्पीड मिलेगी. इसके साथ ही अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी आपको मिलेगी. लेकिन इसमें प्रीमियम ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं है.
Airtel का 799 वाला ब्रॉडबैंड प्लान- अगर आप ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें इंटरनेट डेटा के साथ आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिले, तो आपके लिए एयरटेल का 799 वाला ये प्लान बेस्ट है. इस प्लान में आपको 100mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक जैसे प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)