(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gionee Max Pro जल्द होने जा रहा है लॉन्च, जानें लॉन्च डेट और फीचर्स
चीनी कंपनी Gionee का नया स्मार्टफोन Gionee Max Pro जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. यह पिछले लान्च किए गए Gionee Max का सक्सेसर माना जा रहा है. इस फोन के फीचर्स की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं.
चीनी समार्टफोन कंपनी Gionee ने पिछले साल भारत में 5,999 की कीमत में Gionee Max स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब कंपनी भारत में Gionee Max Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जो कि पिछले साल के स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा.
फ्लिपकार्ट पर लाइव किए गए टीजर पेज से पता चलता है कि कंपनी 1 मार्च को Gionee Max Pro स्मार्टफोन को दोपहर 12 पर लॉन्च करेगी. टीजर पेज से लॉन्चिग डेट के अलावा स्मार्टफोन की कई फीचर्स के बारे में भी पता चलता है जिसमें डिस्प्ले, बैटरी और स्टोरेज स्पेस शामिल हैं.
Gionee Max Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध डिडेल्स के अनुसार Gionee Max Pro स्मार्टफोन 6.52-इंच एचडी + डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके अलावा फोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज स्पेस होगा. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी. साथ ही इसमें सेल्फी के लिए वी- शेप वाली नॉच मिलेगी.
इस समार्टफोन की डिजाइन के बारे में बहुत कुछ नहीं बताया गया है. टीजर पेज से यह भी पता चलता है कि फोन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही इसके प्रोसेसर और कैमरा को लेकर जानकारी नहीं दी गई है. इसकी कीमत के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में आने की संभावना है.
Redmi 9 Power को मिल सकती है टक्कर इस फोन में 6.53-इंच का फुल-HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले है. Redmi 9 Power लेटेस्ट एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आपको इस फोन में डुअल नैनो सिम पोर्ट मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS, USB Type-C, और 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इस फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
यह भी पढ़ें