नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने भारत में एक साल बाद वापसी करते हुए अपना नया स्मार्टफोन Gionee Max लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट बाजार में पेश किया है. इसमें हैवी बैटरी से लेकर कैमरा सेक्शन पर भी काम किया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.

कीमत और उपलब्धता

नए Gionee Max में सिर्फ एक ही वेरियंट आया है, यह फोन  2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज में मिलेगा जिसकी कीमत 5,999 रुपये है. इस फोन में ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं. फोन की बिक्री 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.1 इंच की HD+ डिस्प्ले लगा है जोकि 2.5d कर्व्ड ग्लास से लैस है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc 9863A  प्रोसेसर दिया है. यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10  पर काम करता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा दी गई है. इस फोन का कुल वजन 185 ग्राम है.

₹ 5,999

Gionee Max Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट25 August, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlack, Red, Royal Blue
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD
साइज6.10
रेसॉल्यूशन1280 x 720
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरNA
चिपसैटSpreadtrum SC9863A
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम2GB
इंटरनल स्टोरेज32GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXC
एक्सपेंडेबल स्टोरेजUp to 256GB
कैमरा
रियर कैमरा13MP
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा5MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन802.11 b/g/n
ब्लूटूथ5.0
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीMicro USB 2.0
सेंसर्स
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा डेफ्थ सेंसर है. जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.

Xiaomi Redmi Go से होगा मुकाबला

नए Gionee Max स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Go से होगा. इसकी कीमत 4499 रुपये  है जो कि की इसके 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी लगी है.

Xiaomi Redmi Go Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट2019, January
भारत में लॉन्चNA
फॉर्म फैक्टरNA
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)140.4 x 70.1 x 8.4 mm (5.53 x 2.76 x 0.33 in)
वजन (ग्राम)137 g (4.83 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Non-removable Li-Ion 3000 mAh battery
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सBlack, Blue
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE band 1(2100), 2(1900), 3(1800), 4(1700/2100), 5(850), 7(2600), 8(900), 20(800), 28(700), 38(2600), 40(2300), 41(2500)
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज5.0 inches, 68.0 cm (~69.1% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन720 x 1280 pixels, 16:9 ratio (~296 ppi density)
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
नंबर ऑफ सिमNA
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 8.1 Oreo (Go edition)
प्रोसेसरQuad-core 1.4 GHz Cortex-A53
चिपसैटQualcomm MSM8917 Snapdragon 425 (28 nm)
जीपीयूAdreno 308
मैमोरी
रैमNA
इंटरनल स्टोरेज8 GB, 1 GB RAM
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD, up to 128 GB (dedicated slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेज8 GB, 1 GB RAM
कैमरा
रियर कैमरा8 MP, f/2.0, 1.12µm, AF
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash, HDR
फ्रंट कैमरा5 MP, f/2.2, 1.12µm
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ4.1, A2DP, LE
जीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, BDS
रेडियोFM radio
यूएसबीmicroUSB 2.0, USB On-The-Go
सेंसर्स
FeaturesAccelerometer, proximity

यह भी पढ़ें 

एलजी ने बेहद ही कम कीमत में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया 

नोकिया C3 स्मार्टफोन 7,499 रुपये की कीमत में हुआ लॉन्च, यहां जानें सारी खूबियां