Girlfriend Harly Malware: यह 'गर्लफ्रेंड' मिनटों में खाली कर देगी आपका अकाउंट, मोबाइल के लिए बेहद खतरनाक
यह मैलवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए काफी खतरनाक है, दरअसल यह किसी जेनुइन ऐप्स (Genuine Apps) के जरिए यूजर्स के फोन में पहुंचता है और फोन में मौजूद बैंकिंग डिटेल्स चोरी कर लेता है.
Girlfriend Harly Malware : Harly Malware एक ऐसा वायरस है जो ‘गर्लफ्रेंड’ वायरस के नाम से भी जाना जाता है, जो कि आजकल यूजर्स के मोबाइल फोन से बैंकिंग डिटेल (Banking Details) चुरा रहा है. MakeUseOf ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हार्ली मैलवेयर का नाम DC Comics Universe के जोकर की फिक्शनल गर्लफ्रेंड हार्ले क्वीज के नाम पर रखा गया है इसलिए इस वायरस को ‘गर्लफ्रेंड’ वायरस के नाम से भी जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक, अब तक लाखों बैंक अकाउंट से पैसे निकाल चुके हैं और वजह यही मैलवेयर है. यह मैलवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए काफी खतरनाक है, दरअसल यह किसी जेनुइन ऐप्स (Genuine Apps) के जरिए यूजर्स के फोन में पहुंचता है और फोन में मौजूद बैंकिंग डिटेल्स चोरी कर लेता है. बता दें कि हैकर्स ने इसकी कोडिंग कुछ इस तरह की है कि इसे कमांड देकर दूर से भी हैकर्स ऑपरेट (Operate) कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि यह वायरस किस तरह काम करता है.
Harly Malware इस तरह करता है काम
यह वायरस काफी खतरनाक है. बता दें कि यह मैलवेयर यूजर्स की परमिशन के बिना ही किसी भी सर्विस (Service) के लिए साइन-अप (Sign up) करवाता है , जिसके बाद बैंक से पैसे कट जाते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस वायरस को यूजर्स के फोन से किसी सर्विस या OTT सब्सक्रिप्शन के लिए डिजाइन किया गया है, इससे होता यह है की यूजर्स के फोन के बिल में सर्विस का चार्ज एड हो जाता है और उसके पैसे कट जाते हैं. जैसा ही आपको पता ही होगा कि किसी भी सर्विस को चालू करने के लिए यूजर्स को SMS के जरिए एक वेरिफिकेशन कोड या मैसेज (Verification Message) मिलता है या फिर वेरिफिकेशन के लिए यूजर कॉल रिसीव करता है. बता दें कि यह मैलवेयर आपके फोन के SMS को इंटरसेप्ट (Intercept) करके वेरिफाइ कर देता है.
Harly Malware से बचने का तरीका
अपने फोन को खतरनाक मैलवेयर या वायरस से बचाने के लिए ध्यान रखें कि SMS या ई-मेल के जरिए आए हुए किसी भी लिंक (Link) को न खोलें. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि गूगल प्ले स्टोर से वही ऐप्स डाउनलोड करें जो गूगल प्ले स्टोर द्वारा वेरिफाइड हो और यह डाउनलोड करने से पहले ही चेक कर लें. इसके साथ ही ऐप्स डाउनलोड करने से पहले उसके रेटिंग्स और रिव्यू भी चेक कर लें ताकि ऐप को लेकर सही जानकारी प्राप्त हो सके.
इसे भी पढ़ें
Mobile Tips: अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाएं, आज ही आजमाएं ये तरीके
वॉट्सएप पर ही मिल जाएगी ट्रेन के आने-जाने और PNR स्टेटस की पूरी जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल