Google इस तरह के जीमेल अकाउंट को नहीं करेगा डिलीट, सिर्फ इन लोगों के होंगे
Google Accounts: एक ब्लॉगपोस्ट में गूगल ने बताया कि कंपनी उन जीमेल अकाउंट्स को डिलीट नहीं करेगी जिनसे यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट की गई है.
Google Accounts: गूगल ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी उन सभी जीमेल अकाउंट्स को डिलीट करेगी जो पिछले 2 साल से एक्टिव नहीं हैं. यानि अगर किसी व्यक्ति ने पिछले दो सालों में अपना गूगल अकाउंट लॉगिन नहीं किया है तो कंपनी इसे डिलीट कर देगी और इस अकाउंट से जुड़ा सभी कंटेंट Gmail, Docs, Drive, Meet, Calendar और Google फोटोज से भी डिलीट हो जाएगा. इस ऐलान के बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा था कि उन अकाउंट्स का क्या होगा जिनसे यूट्यूब वीडियो डली हुई हैं? अब इसपर कंपनी ने खुद टिपण्णी की है.
गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में बताया कि कंपनी उन जीमेल अकाउंट्स को डिलीट नहीं करेगी जिनसे यूट्यूब वीडियो डली हुई हैं. यानि जिन अकाउंट से यूट्यूब वीडियो पोस्टेड है वे अकाउंट गूगल पर बने रहेंगे. बता दें, गूगल केवल पर्सनल अकाउंट्स को डिलीट कर रहा है. अगर आपका बिजनेस या शिक्षण संस्थान से जुड़ा अकाउंट है तो ये डिलीट नहीं होगा. गूगल ने बताया कि छोड़े हुए अकाउंट्स एक्टिव अकाउंट्स की तुलना में कम सिक्योर हैं क्योकि इनमें 2FA लोगों ने सेट नहीं किया है. इसकी वजह से हैकर्स इन्हें आसानी से टारगेट कर सकते हैं. गूगल सभी इन-एक्टिव अकाउंट्स को दिसंबर 2023 से हटाना शुरू कर देगा.
गूगल ने लॉन्च किया नया फोन
गूगल ने हाल ही में अपने I/O 2023 इवेंट में नया पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च किया है. भारत में भी ये स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है. Google Pixel 7a में 6.1 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले,4300 एमएएच की बैटरी, 64MP का मेन कैमरा और फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का कैमरा मिलता गया है. Google Pixel 7a इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉइड 13 और 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. मोबाइल फोन को कंपनी ने चार कलर में लॉन्च किया है जिसमें ब्लैक, वाइट, ग्रे और ब्लू शामिल है.
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले जान लीजिए Motorola Edge 40 की कीमत, फ्लिपकार्ट पर गलती से हुई रिवील