Gmail Calling Feature : जीमेल (Gmail) अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार कुछ न कुछ नए फीचर लाता रहता है. हम में से अधिकतर इनका लाभ भी उठाते हैं, लेकिन क्या आप गूगल (Google)  के कॉलिंग (Calling) फीचर के बारे में जानते हैं. वैसे तो यह नया नहीं है, गूगल के हैंगआउट (Hangouts) ऐप में पहले भी कॉलिंग (Calling) की व्यवस्था थी, लेकिन अब गूगल (Google) ने इसे और आसान कर दिया है. अब आप जीमेल (Gmail) के नए वर्जन में किसी भी डिवाइस (Device) से सीधे किसी को भी कॉल (Call) कर सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कॉल करने का तरीका.


एंड्रॉयड (Android) और आईफोन (iPhone) से


अगर आप अपने एंड्रॉयड (Android)  या आईफोन (iPhone) में जीमेल (Gmail) के जरिए कॉल (Call) करना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है.



  • सबसे पहले जीमेल ऐप (Gmail App) को ओपन करें.

  • इसमें टास्कबार में दिए गए मीट (Meet) बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब न्यू मीटिंग (New Meeting) ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे. पहला होगा इंस्टेंट मीटिंग (Instant Meeting), दूसरा होगा शेयर द मीटिंग लिंक (Share the Meeting link) और तीसरा होगा शेड्यूल वन इन गूगल कैलेंडर (Schedule one in Google Calendar).

  • अगर आप तुरंत मीटिंग शुरू करना चाहते हैं तो शेयर द मीटिंग लिंक (Share the meeting link) पर क्लिक कर दें और उस शख्स को भेज दें जिनसे आप बात करना चाहते हैं.

  • अब आपने जिनको लिंक (link) भेजा है उनके द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही कॉल शुरू हो जाएगी.

  • आप चाहें तो चैट स्पेस (Chat Space) के जरिए भी कॉल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले चैट बटन पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपको यहां + का आइकन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • अब उस शख्स की आईडी पर क्लिक करें, जिसे कॉल करना चाहते हैं.

  • उसका टैब खुलते ही आपको कॉल, वीडियो कॉल का ऑप्शन दिखने लगेगा. आप चाहें तो यहां से कॉल कर सकते हैं.

  • इसके अलावा चैट बॉक्स के बगल में दिए + के आइकन पर क्लिक करके भी आप उन्हें कॉल कर सकते हैं. यहां आपको फिर से मीट का ऑप्शन दिखेगा. मीट पर क्लिक करके आपको लिंक जेनरेट कर उन्हें भेजना होगा.

  • इसके बाद दोनों इस लिंक पर क्लिक कर कॉल से जुड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें : Google कर रहा है आपकी लोकेशन और वेब एक्टिविटी ट्रैक, रोकने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो


कंप्यूटर (Computer) और लैपटॉप (Laptop) पर


अगर आप जीमेल (Gmail) के जरिए कॉलिंग फीचर्स (Calling Features) का यूज लैपटॉप (Laptop) या कंप्यूटर (Computer) पर करना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.



  • अपने वेब ब्राउजर (Web Browser) के जरिए जीमेल ओपन करें.

  • बाएं तरफ के बार को नीचे स्क्रॉल करके मीट (Meet) ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब आपको न्यू मीटिंग (New Meeting) पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद एक नई विंडो (Window) खुल जाएगी. इसमें इन्विटेशन लिंक (Invitation Link) भी होगा.

  • आप इस लिंक को कॉपी करके इसे टेक्स्ट (Text), व्हाट्सऐप (WhatsApp) या मैसेंजर (Messenger) के जरिए भी भेज सकते हैं. या फिर आप ईमेल (Email) के जरिए उस शख्स को भेज दें, जिसे कॉल करना चाहते हैं.

  • अब आप जॉइन नाउ बटन पर क्लिक करके जुड़ जाएं, अब सामने वाला जैसे ही लिंक पर क्लिक करेगा उसके साथ आप कॉलिंग पर जुड़ जाएंगे.


ये भी पढ़ें : Whatsapp Feature: व्हाट्सऐप स्टेट्स से वीडियो और फोटो कैसे करें डाउनलोड, ये रहे दो तरीके