Gmail Trick: आपका भेजा गया मेल रिसीवर ने पढ़ा या नहीं, इस ट्रिक से कर सकते हैं पता
Techno Tips: क्या आप मेल भेजने के बाद ये जानना चाहते हैं कि आपके मेल को रिसीवर ने पढ़ा या नहीं. अगर हां, तो हम बता रहे हैं आपको एक ट्रिक जिससे आप अपने भेजे गए मेल को डिटेल में ट्रैक कर पाएंगे.
![Gmail Trick: आपका भेजा गया मेल रिसीवर ने पढ़ा या नहीं, इस ट्रिक से कर सकते हैं पता Gmail features, track receiver read your mail or not by following these easy steps. Gmail Trick: आपका भेजा गया मेल रिसीवर ने पढ़ा या नहीं, इस ट्रिक से कर सकते हैं पता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/04132101/gmail.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gmail Tips: कई बार आप किसी को ऐसा मेल (Mail) भेजते हैं, जिसके जवाब का आपको इंतजार रहता है. आप मेल भेजकर लगातार अपने इनबॉक्स को उसके जवाब के लिए चेक करते रहते हैं. उसका जवाब अगर न आए तो आपके मन में ये चलता होगा कि पता नहीं सामने वाले ने उस मेल को पढ़ा या नहीं, लेकिन आपको इसका जवाब नहीं मिल पाता होगा, लेकिन आज हम आपकी इस समस्या को दूर करेंगे और बताएंगे ऐसी ट्रिक (Trick) जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपका मेल किस दिन, किस टाइम पर और कितनी बार पढ़ा गया है.
मेलट्रैक एक्सटेंशन रखेगा नजर
अगर आप इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो गूगल (Google) पर मेलट्रैक एक्सटेंशन (MailTrack Extension ) टाइप करके सर्च करें. इसके बाद जो वेबसाइट (Website) ओपन हो, उस पर जाकर मेलट्रैक एक्सटेंशन को Add to Chrome पर क्लिक कर दें. यहां आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपसे गूगल अकाउंट जोड़ने के लिए कहा जाएगा. अब अपनी ईमेल आईडी टाइप करके उसे जोड़ लें. इस दौरान आपसे मेलट्रैक ईमेल का एक्सेस मांगेगा. यहां आपको Allow बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आप आसानी से अपने भेजे मेल को ट्रैक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Crypto Scam Alert : क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ये लड़की कर चुकी है 30 हजार करोड़ का फ्रॉड, निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान
इस तरह करें एक्टिवेट
इस सेटिंग को चालू करने के लिए अब ये स्टेप्स फॉलो करें.
- मेलट्रैक एड-ऑन को इंस्टॉल करने के बाद फोन में जीमेल खोलें.
- जीमेल खोलने के बाद नया मेल कंपोज करें. मेल लिखने के बाद उसे भेजने से पहले, सेंड बटन के पास बने तीन डॉट वाले आइकन पर क्लिक करें.
- अब आपको ड्रॉप-डाउन मेनू में Insert from Mailtrack नाम का विकल्प दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करके Track Email को सेलेक्ट करें. इसे करते ही आपकी सेटिंग एक्टिवेट हो जाएगी. अब आप अपने भेजे गए ईमेल को मेलट्रैक के डैशबोर्ड से ट्रैक कर सकते हैं.
- जीमेल के मोबाइल वर्जन पर भी आप ये स्टेटस चेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपने मेलट्रैक यूज करके किसी मैसेज का रिप्लाई किया हो.
- इसके अलावा हर ईमेल के नीचे, आपको Available add-ons ऑप्शन दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना है, इससे भी आप मेल ट्रैक कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें : iPhone SE 3 Launch Date: लीक हुआ आईफोन एसई 3 का डिजाइन, 5.59 इंच के डिस्प्ले समेत मिल सकते हैं ये फीचर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)