वैसे तो ईमेल सर्विस के लिए कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन जीमेल (Gmail) सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला प्लेटफॉर्म है. इसका इस्तेमाल लगभग हर फोन (Phone) में होता है औऱ अधिकतर लोग इसी को यूज करते हैं. इसका ईजी टु यूज और यूनिक फीचर्स इसे दूसरे प्लेटफॉर्म से अलग बनाता है. इसमें कई ऐसे फीचर्स भी हैं जिनकी जानकारी सभी यूजर्स को नहीं है. इसी कड़ी में एक फीचर है इसके इनबॉक्स मेल के डिस्प्ले का. इसके तहत आप इसे आउटलुक मेल जैसा लुक दे सकते हैं. यानी इनबॉक्स पर क्लिक करते ही मेल का मैटर भी बगल में खुल जाएगा. आइए जानते हैं, आखिर कैसे काम करता है यह फीचर.


अपनाएं ये ट्रिक


अगर आपको अपने जीमेल का लुक बदलना है और इसे आउटलुक वाला फील देना है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.



  • सबसे पहले अपना जीमेल ओपन कर लें.

  • जीमेल ओपन करने के बाद राइट साइड में टॉप पर बने सेटिंग के आइकन पर क्लिक करें.

  • सेटिंग पर क्लिक करते ही आपको नीचे See All Settings का विकल्प दिखाई देगा. अब इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • See All Settings पर क्लिक करने के बाद एक नया टैब खुल जाएगा जिसमें आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे.

  • इनमें तीसरे नंबर पर मौजूद Inbox के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • अब स्क्रॉल करके नीचे आएं. यहां आपको Reading Pane का विकल्प दिखाई देगा. इसके सामने इनेबल का ऑप्शन आएगा. उसे चेक इन करें.

  • अब आपके पास तीन और ऑप्शन आएगा. इनमें से एक होगा No Split, दूसरा होगा Right of Inbox और तीसरा होगा Below Inbox.

  • इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करें.


ये भी पढ़ें


स्मार्टफोन की मेमोरी फुल होने से हैं परेशान तो इस तरह गूगल ड्राइव में स्टोर करें डेटा, बिना पैसे खर्च किए बन जाएगा स्पेस


लॉन्च से पहले ही कंपनी ने टीज किया Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन, जानिए क्या मिलने वाले हैं फीचर्स