Gmail Tricks: अपने Email को ऐसे करें शेड्यूल, तय डेट और टाइम पर रिसीवर को मिल जाएगा मेल
आप जब फ्री हों अपना मेल कंपोज कर लें और मेल को जिस तारीख और समय पर भेजना हो उसे सेट कर दें. ऐसे में आपका मेल अपने आप ही तय समय पर सेंड हो जाएगा.
![Gmail Tricks: अपने Email को ऐसे करें शेड्यूल, तय डेट और टाइम पर रिसीवर को मिल जाएगा मेल Gmail Tricks Schedule Your Email The Receiver Will Get The Mail On The Fixed Date And Time Gmail Tricks: अपने Email को ऐसे करें शेड्यूल, तय डेट और टाइम पर रिसीवर को मिल जाएगा मेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/d6f485538f378d93f4c8fa5d2debd78b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gmail Tricks: आज के दौर में सभी Gmail का इस्तेमाल अपने Email भेजने के लिए करते है. Gmail में कई ऐसे फीचर्स हैं जो यूजर्स के काम को बहुत ही आसान बना देते हैं. ऐसा ही एक फीचर है मेल को शेड्यूल करने का.
मान लीजिए की आपने कल सुबह 8 बजे एक जरूरी मेल करना है लेकिन हो सकता है कि कल का दिन आपका बहुत बिजी हो या आपको सुबह-सुबह ही घर से कहीं निकलना हो. ऐसे में आपको मेल शेड्यूलिंग के ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए.
आप जब फ्री हो अपना मेल कंपोज कर लें और मेल को जिस तारीख और समय पर भेजना उसे सेट कर दें. ऐसे में आपक मेल अपने आप ही तय समय पर सेंड हो जाएगा. गूगल ने यह फीचर 2019 में लॉन्च किया था. अगर आप भी इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा: -
ऐसे करें E-Mail शेड्यूल
- सबसे पहले ब्राउजर पर जाकर Gmail ओपन करें.
- जीमेल ओपन हो जाने के बाद Compose पर क्लिक करें.
- अपना मेल लिखें और जिसे आपको मेल भेजना है उसकी आईडी टाइप करें.
- अब आपको सेंड बटन पर क्लिक नहीं करना है ऐसा करने से मेल चला जाएगा.
- मेल शेड्यूल करने के लिए आपको सेंड बटन के arrow बटन पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करते ही आपको Schedule send ऑप्शन दिखेगा.
- इस ऑप्शन में आपको पहले से ही डेट और टाइम की ऑप्शन दिखेगी. अगर आपको इनमें से कोई नहीं चुनना है तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से Pick date & time पर क्लिक करें और जो भी टाइम और डेट आपको सेट करनी है वह सेट कर दें.
- यह करने के बाद पका ई-मेल शेड्यूल हो जाएगा और तय वक्त पर अपने आप सेंड हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
एक्सचेंज बोनस के जरिए भी खरीद सकते हैं OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)