बारिश के साथ-साथ गर्मी का दौर भी जारी है. ऐसे में बिना फ्रिज (रेफ्रिजरेटर) के बात नहीं बन सकती. इस समय मार्केट में एक से बढ़कर और हर साइज में फ्रिज आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन हर घर की अलग जरूरत होती है. खास बात यह है कि जिन घरों में स्पेस कम होता है वहां पर छोटे रेफ्रिजरेटर ज्यादा पसंद किए जाते हैं. आपकी इसी जरूरत को ध्यान में रखते हए हुए होम एप्लाइंस बनाने वाली दिग्गज कंपनी गोदरेज (Godrej) ने अपना बेहद खास फ्रिज मार्केट में उतारा है. कंपनी ने बिना कंप्रेशर वाला दुनिया का पहला रेफ्रिजरेटर ‘Qube’ पेश किया है. इस रेफ्रिजरेटर को ग्राहकों की छोटी जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है. इस फ्रिज को आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं और आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप भी एक ऐसे ही छोटे फ्रिज की तलाश में हैं तो ये आपके लिए  


कीमत 
गोदरेज Qube को आप ऑफ लाइन मार्केट और ऑन लाइन मार्किट से खरीद सकते हैं. इस समय अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 6,790 रुपये. इस फ्रिज को आप अपनेबेडरूम, वैनिटी रूम, लिविंग रूम और पूजा रूम में भी आसानी से रख सकते हैं. यह 30 लीटर के स्पेस के साथ आता है और इसमें 1 लीटर वाली 3 बोतलें आप आसानी से रख सकते हैं, साथ ही फ्रूट्स, और अन्य खाने-पीने की चीजें आसानी से रख सकते हैं. इसमें कूलिंग के लिए कंप्रेशर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस फ्रिज में ठंडक के लिए थर्मल इलेक्ट्रिक चिप का इस्तेमाल किया गया है.


फीचर्स
इसकी कूलिंग काफी इफेक्टिव है लेकिन याद रहे यह आइस मेकर नहीं है. इसमें एडवांस सॉलिड स्टेट इलेक्ट्रॉनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. गोदरेज का यह प्रोडेक्ट यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेटर यानी ग्रीन फ्रिज है. इस फ्रिज में बिजली का इस्तेमाल भी बहुत कम है. चलते समय यह बिलकुल भी शोर नहीं करता. अब क्योंकि यह फ्रिज नहीं करता इसलिए इसे Defrosting करने की जरूरत नहीं पड़ती, यह काफी अच्छे से आपके beverages और खाने की चीजों को फ्रेश और एक दम ठंडा रखने में मदद करता है.


इनवेटर से भी चला सकेंगे
Godrej Qube का अपना पर्सनल कूलिंग सॉल्यूशन है जोकि हाई क्वालिटी, मॉडर्न डिजाइन और बढ़िया फीचर्स के साथ आता है. इस फ्रिज में ठंडक के लिए थर्मल इलेक्ट्रिक चिप का इस्तेमाल किया गया है. इसको 12 वोल्ट की बैटरी से भी चलाया जा सकता है. यानी इसे इनवेटर भी चलाया जा सकता है. कंप्रेशर नहीं होने के कारण इसमें कोई आवाज भी नहीं है. यह ग्लोबल वार्मिंग का कम करने का काम करेगा. पावर कट के दौरान भी इस फ्रिज में तीन घंटे तक ठंडक बरकार रहेगी.


इनसे होगा मुकाबला 
Godrej Qube का मुकाबला Haier 53 L (HR-65KS, Black) वाले  डायरेक्ट कूल सिंगल डोर मिनी रेफ्रिजरेटर से होगा. इसकी कीमत करीब 8,870 है. इसे आप ऑफ लाइन और ऑन लाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. Haier के मॉडल में आपको आइस मेकिंग का भी फायदा मिलता है. लेकिन इस डिजाइन ट्रेडिशनल स्टाइल है. यह छोटा है यही इसका प्लस पॉइंट है.


ये भी पढ़ें


Work From Home में बहुत यूजफुल हैं ये पावरफुल एक्सटेंशन बोर्ड, ऐसे करेंगे काम आसान


Nokia 110 4G फोन HD वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, 3 हजार से भी कम है कीमत