गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ने भारत में होम कैमरा की सबसे सुरक्षित रेंज ‘स्पॉटलाइट’ को लॉन्च  किया है. इसे भारत में ही डिजाइन और मैन्यूफैक्चर किया गया है. खास बात यह है कि इस होम सिक्योरिटी कैमरे को लेकर बेस्ट डाटा सिक्योरिटी का दावा किया गया है, ताकि ग्राहक का घर और पर्सनल डाटा निजी रहे. गोदरेज कैमरा की स्पॉटलाइट रेंज अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) का इस्तेमाल करती है.


इतनी है कीमत
स्पॉटलाइट रेंज के कैमरे की कीमत 4,999 रुपये से शुरू है, साथ ही कंपनी इस पर एक साल की वारंटी भी दे रही है. इसे ख़रीदे से पहले ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर वर्चुअली तौर पर कैमरे का अनुभव कर सकते हैं. यह गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस की शॉप साइट और अमेजन तथा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.


ऐसा है डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो स्पॉटलाइट होम सिक्योरिटी कैमरे की रेंज दिखने में काफी मॉडर्न है, इसमें इन बिल्ट वाई-फाई भी मिलता है. खास बात यह है कि कैमरे को आप दूर से भी मोबाइल एप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. इस एप में स्मूथ स्ट्रीमिंग की भी खूबी मिलती है. गोदरेज कैमरा की स्पॉटलाइट रेंज अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) का इस्तेमाल करती है. यह कैमरा सीरीज वीएपीटी (कमजोरी और घुसपैठ वाले हमले के लिये परीक्षित) प्रमाणित है, ताकि डाटा वास्‍तविक दुनिया के साइबर खतरों से सुरक्षित रहे. कैमरे का डाटा एडब्ल्यूएस (एशिया पैसिफिक) मुंबई रीजन में एईएस 256-बिट एनक्रिप्शन के साथ स्टोर होता है. यह कैमरा सीरीज वीएपीटी प्रमाणित है जिसका मतलब यह है कि डाटा साइबर अटैक से काफी हद तक सुरक्षित है.


90 डिग्री तक घूमता है कैमरा 
स्पॉटलाइट पी.टी. (पैन-टिल्ट) से आप कैमरा को घुमाकर बड़ा एरिया कवर कर सकते हैं, क्योंकि यह 90 डिग्री तक घूम जाता है और इसका पैन 355 डिग्री तक का हो सकता है. इस कैमरा में आपके स्पेस का 110-डिग्री पैनोरेमिक व्यू, स्मार्ट मोशन ट्रैकिंग, रियल टाइम मोशन अलर्ट्स, अल्ट्रा-क्लीयर नाइट विजन, हाई-फाइडेलिटी माइक सपोर्ट और इनट्यूटिव वन-टच मोड्स जैसे फीचर्स हैं.


इससे है मुकाबला 
गोदरेज की कैमरा रेंज स्पॉटलाइट का मुकाबला भारत में सी पी प्लस के कैमरों से होगा. इसके कैमरे कॉस्मिक फाइबर बॉडी के साथ-साथ नाइट विजन टैक्नोलॉजी से लैस हैं. देखना होगा कि ये कैमरे मार्केट में अपनी कितनी पहचान बना सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


इस गर्मी घर लाएं ये बिना कंप्रेशर वाला फ्रिज, पावर कट के बाद भी 3 घंटे तक देगा कूलिंग


Work From Home में बहुत यूजफुल हैं ये पावरफुल एक्सटेंशन बोर्ड, ऐसे करेंगे काम आसान