Smartphone Buying Tips: नया स्मार्टफोन खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. फोन खरीदते वक्त कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए. स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स सबसे अधिक महत्व रखते हैं. इसलिए फोन खरीदते वक्त फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर ध्यान होना चाहिए. ब्रांड को बहुत अधिक महत्व नहीं देना चाहिए. आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो नया स्मार्टफोन खरीदत वक्त आपके बहुत काम आएंगी.


प्रोसेसर



  • फोन में प्रोसेसर सबसे अहम होता है. इस पर पूरा ध्यान दें.

  • मार्केट में Qualcomm, MediaTek Helio, Apple Bioni, Exynos जैसी कंपनियों के प्रोसेसर मौजूद है.

  • प्रोसेसर के चिप के साइज पर ध्यान देना चाहिए.

  • चिप का साइज जितना छोटा होता है, उसकी परफॉर्मेंस उतनी ही अच्छी होगी.

  • नैनो मीटर में चिप साइज को नापा जाता है. यह 12nm, 8nm, 7nm, 5nm जैसे साइज में आते हैं.


रिफ्रेश रेट



  • डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट के बारे में जरूर जानकारी हासिल करें.

  • फोन 60Hz 90Hz, 120Hz, 144Hz से लेकर 480Hz तक आते हैं. ये आपके फोन में स्मूथनेस का प्रमाण होते हैं.

  • रिफ्रेश रेट का अधिक होना गेमिंग को आसान बना देता है.

  • फोन के रेजोल्यूशन पर भी ध्यान देना चाहिए.

  • 6-इंच की स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के लिए HD रेजोल्यूशन नहीं बल्कि Full HD रेजोल्यूशन बेहतर माना जाता है.


ऑपरेटिंग सिस्टम



  • लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन ही खरीदें.

  • दो ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड और iOS आमतौर पर मिलते हैं.

  • एंड्राइड Google का है, जिसका लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 11 है.

  • iOS Apple का ऑपरेटिंग सिस्टम है.

  • एंड्राइड के मुकाबले iOS डिवाइस को ज्यादा सिक्योरिटी मुहैया कराता है.


डिस्प्ले



  • LED डिस्प्ले में ब्राइटनेस ज्यादा होती है.

  • एमोलेड पैनल बैटरी की बचत करता है और इसमें कलर काफी अच्छे दिखते हैं.

  • LED और एमोलोड में से एमोलेड बेहतर चुनाव है.


रैम और स्टोरेज



  • बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदते वक्त ध्यान रखें कि कम से कम 64GB का स्टोरेज जरूर होना चाहिए.

  • मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए 128GB और फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए 256GB स्टोरेज जरूर होना चाहिए.

  • जो लोग फोन में गेम खेलने के शौकीन है या फिर ऐप्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं उन्हें ज्यादा रैम वाला स्मार्टफोन लेना चाहिए.

  • बजट स्मार्टफोन के लिए 4GB से लेकर 6GB RAM बेहतर माना जाता है. महंगे फोन में 12GB रैम तक का सपोर्ट दिया जाता है.


कैमरा



  • कैमरे का चुनाव ज्यादा मेगापिक्सल और ज्यादा लेंस के आधार पर नहीं करना चाहिए.

  • कैमरे के सेंसर साइज, अपर्चर, शटर स्पीड और फोन के प्रोसेसर से फोन का कैमरा बेहतर बनता है.

  • फोन लेते वक्त इन कैमरे से जुड़ी इन सारी बातों का भी ख्याल रखना चाहिए.


बैटरी



  • 4000mAh से बड़ी बैटरी बेहतर रहती है.

  • हमेशा फास्ट चार्जर वाले स्मार्टफोन का चुनाव करें.

  • अब 18W से लेकर 65W तक के चार्जर आने लगे हैं, जो मिनटों में स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देती हैं.

  • ग्राहक को अपनी जरूरत के हिसाब से चार्जर का चुनाव करना चाहिए.


यह भी पढ़ें: 


Prepaid Plans: Jio, Airtel और VI के 200 रुपये से कम के प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग-डेली डेटा के साथ और भी बहुत कुछ


Discount on iPhone: आईफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, iPhone 12 पर पाएं सीधे 20% की छूट