Gold in Smartphone : दुनियाभर में सोने (Gold) के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही में पेश हुए यूनियन बजट 2023 में भी कहा गया है कि सोने की कीमतें बढ़ेंगी. क्या आप जानते हैं कि आपके हाथ में जो स्मार्टफोन है उसमें सोना है? सिर्फ आपके हाथ वाले स्मार्टफोन में ही नहीं,  बल्कि हर स्मार्टफोन में सोना होता है. टैबलेट में भी सोना पाया जाता है. हालांकि, टैबलेट और स्मार्टफोन में मिलने वाले इस सोने की मात्रा काफी कम होती है. ऐसा नहीं है कि इस सोने से आप लखपति बन जाएंगे. ऐसे में, स्मार्टफोन से सोना निकालने की कोशिश न करें, लेकिन सवाल तो मन में घर कर गया है कि किसी फोन में लगभग कितना सोना होता है? आइए इसका जवाब जानते हैं. 


किसी फोन में कितना सोना होता है?


इस सवाल का सटीक जवाब दे पाना तो थोड़ा मुश्किल है, लेकिन UN ने एक रिपोर्ट पेश की थी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 41 मोबाइल फोन में से 1 ग्राम सोना निकाला जा सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर मोबाइल में किस जगह ये सोना होता है?


स्मार्टफोन में कितने तत्व होते हैं? 


आपके स्मार्टफोन में लगभग 60 अलग-अलग तत्व होते हैं, जिसमें सोना तांबा और चांदी आदि शामिल है. दरअसल, सोना, चांदी और तांबा बिजली के अच्छे कंडक्टर्स होते हैं. स्मार्टफोन के सर्किट में आमतौर पर सोने की एक पतली लेयर दी जाती है. क्योंकि सोना खराब नहीं होता है. इससे एक टिकाऊ कनेक्शन बना रहता है.


क्या पुराने स्मार्टफोन से सोना निकाल सकते हैं? 


स्मार्टफोन में दिए गए सोने की मात्रा काफी कम होती है. अगर आप सोच रहे हैं कि आप पुराने स्मार्टफोन से सोना निकाल लेंगे तो यह काफी मुश्किल भरा काम होगा. स्मार्टफोन से सोना निकालने का काम सिर्फ प्रोफेशनल ही कर सकते हैं. मात्रा इतनी कम है कि सिर्फ 1 ग्राम सोना निकालने के लिए ही आपको 41 स्मार्टफोन चाहिए होंगे. 


एक स्मार्टफोन में कितने रुपये का सोना होता है?


किसी स्मार्टफोन से सोना निकालने के लिए खास तरह के  केमिकल्स का इस्तेमाल भी किया जाता है. सोना निकालने का यह प्रोसेस काफी लंबा भी होता है. अगर आप सोच रहे हैं कि आपके स्मार्टफोन में मौजूद सोने की कीमत कितनी होगी तो बता दें कि कीमत सिर्फ 50 से 100 रुपये के बीच ही होगी. इससे अधिक कीमत का सोना किसी भी स्मार्टफोन में नहीं होता है.


यह भी पढ़ें - S22 FE इन कारणों से नहीं हुआ लॉन्च! Samsung Galaxy S23 FE 5G की लॉचिंग डिटेल आई सामने