नई दिल्ली: अगर आप रिलायंस जियो कस्टमर हैं तो ये खबर आपके लिए है. जियो ने अपने टैरिफ की कीमतें बढ़ाने के बाद अपने दो पुराने 98 और 149 रुपए वाले अफोर्डेबल प्लान्स को फिर से शुरू कर दिया है. जियो के 98 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिन और 149 रुपए वाले प्लान में 24 दिनों के वैलिडिटी मिलेगी.


98 रुपये वाला प्लान
98 रुपये के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 2जीबी डेटा मिलेगा. ध्यान रहे यह डेटा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए होगा. इसके साथ ही य़ूजर जियो-टू-जियो फ्री कॉलिंग कर पाएंगे. तो अगर आपको फोन पर ज्यादा बात करने की आदत है तो ये प्लान बेस्ट रहेगा. पर अगर आपको दूसरे नेटवर्क पर बात करनी है तो IUC वाउचर से रिचार्ज कराना होगा. जिसकी शुरूआत 10 रुपए से होती है.


149 रुपये वाला प्लान
149 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे. इस प्लान में भी जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री है. वहीं, दूसरे नेटवर्क पर पर कॉल करने के लिए कंपनी 300 FUP मिनट ऑफर कर रही है. अगर आप ये प्लान लेते हैं तो आपको रिलायंस जियो के ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.


जियो के बाकी प्लान्स


जियो के मुताबिक, प्लान्स में महीने का मतलब 28 दिन है और सालाना प्लान 365 दिन का है. हर महीने 199 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा और नॉन जियो नंबर पर 1000 मिनट और जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल है.


399 रुपये वाला प्लान दो महीने में इतना ही डेटा और 2000 मिनट कॉल, 555 रुपये वाला प्लान तीन महीने और 3000 मिनट साथ ही 2199 रुपये वाला प्लान 12 महीने और 12 हजार मिनट देता है. 2 जीबी रोजाना के प्लान में 28 दिन का 249 रुपये, 56 दिन का 444 रुपये, 84 दिन का 599 रुपये रेट है. रोजाना 3 जीबी में 28 दिन का 349 रुपये का प्लान है.


इसके अलावा अफोर्डेबल प्लान कैटिगिरी में 129 रुपये में 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा और 1000 मिनट कॉलिंग के हैं. 329 रुपये का प्लान 84 दिन के लिए 6 जीबी डेटा और 3000 मिनट कॉल देगा. 1299 रुपये का प्लान 365 दिन के लिए 24 जीबी डेटा और 12 हजार मिनट कॉल के देता है.


Vivo U20 की सेल आज, मिल रहे हैं ये खास ऑफर्स, जानिए


आ चुका है मार्केट में स्मार्ट पर्स, मोबाइल चार्जर, जीपीएस जैसी सुविधाओं से होगा लैस