GoodBye 2021: Facebook और Instagram पर 2021 में ये रहे ट्रेंडिंग टॉपिक, इन पर हुई खूब चर्चा
Year Ender 2021: फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ऐसे सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म हैं, जहां लोग ज्यादा समय बिताते हैं. Meta ने हाल ही में टॉप ट्रेंडिंग वर्ड की लिस्ट बताई है.
GoodBye 2021: Meta के फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ऐसे सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म हैं, जहां लोग ज्यादा समय बिताते हैं. एक तरह से देखें तो कई लोगों के लिए यही टाइम पास का सबसे बड़ा साधान होता है. कोरोना काल और इसकी वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown) में ये दोनों प्लेटफॉर्म काफी इस्तेमाल किए गए. इन दोनों की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने हाल ही में एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें बताया गया है कि 2021 में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भारत के लोगों ने सबसे ज्यादा किन सब्जेक्ट पर चर्चा की और कौन से मुद्दे ट्रेंडिंग (Trending) में रहे. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरी रिपोर्ट.
ट्रेंड में भी कोविड हावी
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 2021 में कोविड टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक रहा है. इसके अलावा दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ऑक्सीजन और हॉस्पिटल पर भी खूब बात हुई यानी ये दोनों भी टॉप ट्रेंडेड कीवर्ड्स में रहे. इनके अलावा वैक्सीन भी इस साल टॉप ट्रेंड में रहा.
स्पोर्ट्स में इसने मारी बाजी
इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर टोक्यो ओलिंपिक भी टॉप ट्रेंड्स में रहा है. लोगों ने इस पर खूब चर्चा करने के साथ ही इस कीवर्ड्स को जमकर सर्च भी किया.
कैटेगरी के हिसाब से जानिए ट्रेंड का गणित
- अगर स्पोर्ट्स कैटेगरी की बात करें तो इस साल इसमें गोल्ड मेडल, टोक्यो ओलिंपिक, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वूमेन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट और पैरालिंपिक जैसे टॉपिक पर खूब डिबेट हुई.
- कल्चर में गरबा, कैप्टन विक्रम बत्रा, स्वतंत्रता दिवस, जूलरी और क्रिप्टोकरेंसी जैसे टॉपिक ट्रेंड में रहे.
- हेल्थ में प्रेयर, ऑक्सीजन, वैक्सीन, अस्पताल और फ्लेक्ससीड जैसे शब्द ट्रेंड में रहे और ज्यादा सर्च किए गए.
- रील्स में टॉप पोजिशन पर शेरशाह मूवी का गाना राता लंबिया रहा. वहीं Love nwantiti, तू मिलता है मुझे - राज बरमन, तेरे प्यार में - हिमेश रेशमिया और नाम तेरे - Ndee Kundu के गाने रील्स पर छाए रहे.
- वहीं इंस्टाग्राम रील्स के टॉप ट्रेंड में रात लंबिया गाना, आईफोन लॉक स्क्रीन (AR Effect), बचपन का प्यार और बारिश की जाए जैसे गाने छाए रहे.