Google Account Tips: एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सबसे मेन गूगल अकाउंट होता है. इसकी मदद से हम कई चीजें कर पाते हैं. गूगल अकाउंट में हमारी लगभग सभी चीजें सेव रहती हैं. क्या आपने कभी ये चेक किया है कि आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां खुला हुआ है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसका तरीका बताने वाले हैं ताकि आप अननोन एक्सेस हो हटा पाएं. अगर आपका अकाउंट किसी अननोन डिवाइस में ओपन है तो कोई भी इसे एक्सेस कर सकता है और सेंसिटिव जानकारी हासिल कर सकता है.
इस तरह के चेक
- अपने एंड्रॉइड फोन के सेटिंग ऑप्शन में जाकर गूगल पर क्लिक करें
- यहां मैनेज माय अकाउंट पर क्लिक करें और तबतक स्क्रोल करें जबतक आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन नहीं दिखता
- इसपर क्लिक कर Your device ऑप्शन में क्लिक करें और मैनेज डिवाइस में टैप करें
- यहां सभी डिवाइस को देखें कि कौन-सा आपका है और कौन-सा अननोन है. यदि कोई अननोन डिवाइस दिखता है तो इसे फ़ौरन हटा दें
ध्यान दें, अगर कोई अननोन डिवाइस आपको लिस्ट में दिखाई देता है तो इससे अकाउंट लॉगआउट करने के बाद पासवर्ड भी बदलें. अगर आप पासवर्ड नहीं बदलते हैं तो आपके अकाउंट तक फिर पहुंच बनाई जा सकती है. हमेशा पब्लिक कम्प्यूटर पर अपने अकाउंट को लॉगआउट करें क्योकि यहां से इनफार्मेशन लीक होने का खतरा ज्यादा रहता है.
अकाउंट को प्रोटेक्ट करने के लिए ये काम करें
अपने अकाउंट पर सिक्योरिटी की एडिशनल लेयर लगाने के लिए 2FA को ऑन रखें. इसे ऑन करने के लिए आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स ही फॉलो करने हैं. ये ऑप्शन भी आपको सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में मिलेगा. 2FA को ऑन रखने से जब भी आप अपने अकाउंट को दूसरे डिवाइस पर लॉगिन करेंगे तो ये आपसे पासवर्ड के अलावा एक और अनुमति मांगेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन या मैसेज आपके प्राइमरी डिवाइस पर आएगा. अगर आप नहीं चाहते कि हर बार आपसे 2FA पासवर्ड मांगा जाएं तो इसके लिए आप डिवाइस को Trusted के रूप में चुन सकते हैं. ट्रस्टेड डिवाइस पर 2FA की जरूरत नहीं होती.
यह भी पढ़ें: क्या आपको अपने स्मार्टफोन हैक होने का है संदेह? अभी तुरंत करें ये काम, हो जाएंगे कन्फर्म