Youtube New Features: अब मोबाइल पर Youtube देखना होगा और आसान, Google ने ऐप में जोड़े कई नए फीचर्स
Youtube Mobile App : गूगल ने यूट्यूब मोबाइल ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इनमें से कुछ बड़े ही काम के हैं. नया अपडेट कई देशों में जारी किया गया है, जबकि बाकी जगह 1-2 हफ्ते में यह जारी हो सकता है.
Youtube Mobile App New Update : अगर आप मोबाइल (Mobile) पर यूट्यूब (Youtube) देखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब स्मार्टफोन (Smartphone) पर यूट्यूब (Youtube) देखना और सुविधानजक हो जाएगा. दरअसल, गूगल ने यूट्यूब के मोबाइल ऐप (Youtube App) को अपडेट कर दिया है. अपडेट के बाद ऐप में कई नए और काम के फीचर जुड़ गए हैं. इन फीचर को आप बहुत आसानी से यूज कर सकेंगे. आइए आपको बताते हैं कि यूट्यूब के नए अपडेट में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.
नए अपडेट में जुड़ीं ये चीजें
नए अपडेट के बाद वीडियो (Video) देखते-देखते आप कई और ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब किसी वीडियो को फुल स्क्रीन पर देखने के दौरान अगर आप उसे पॉज (Pause) करेंगे या फिर कहीं भी टैप करेंगे तो नीचे बाईं ओर आपको कमेंट, लाइक (Like), डिसलाइक (Dislike) जैसे ऑप्शन मिलेंगे. वहीं नीचे दाईं ओर आपको शेयर (Share), सेव टु प्लेलिस्ट (Save to playlist) और मोर वीडियो (More Video) का विकल्प दिखेगा. आप वीडियो फुल स्क्रीन पर रखते हुए भी इन ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि पहले ये ऑप्शन नहीं मिलता था. आपको इनका यूज करने के लिए फुल स्क्रीन से हटना पड़ता था.
ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: अब Instagram रील्स पर बना सकेंगे 90 सेकेंड का वीडियो, जल्द रिलीज होगा नया फीचर
वीडियो देखते-देखते पढ़ सकेंगे कमेंट
नए अपडेट (Youtube New Update) की एक और खास बात ये है कि आप इसमें वीडियो देखने के दौरान ही कमेंट टैब भी खोलकर पढ़ सकते हैं. यहां आपको लैंडस्केप मोड में नीचे दाईं और इसका ऑप्शन मिलेगा. पहले कमेंट देखने के लिए आपको पोरट्रेट मोड में जाना पड़ता था. इस नए अपडेट को अभी पूरी तरह से रिलीज नहीं किगया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 1 से 2 हफ्ते में इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Upcoming Smartphone: इस महीने सैमसंग, वीवो, ओप्पो और वनप्लस के ये स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च