Google ने एंड्रॉयड ऐप्स से जोड़ा वॉयस असिस्टेंट सिस्टम, सिर्फ बोलने से ही हो जाएंगे आपके काम
अब बिना टाइप किए आप गूगल वॉइस असिस्टेंट की मदद से कोई भी ऐप खोल सकते हैं, कुछ भी सर्च कर सकते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी कुछ भी सर्च कर सकते हैं. आपको सिर्फ बोलकर गूगल वॉइस असिस्टेंट को कमांड देनी होगी.
Google अपने यूजर्स की जरूरत और सुविधा के लिए आए दिन नए नए फीचर्स लाता रहता है. गूगल अपने वॉयस असिस्टेंट सिस्टम को और ज्यादा यूजफुल बनाने के लिए भी काम कर रहा है. इसी को देखते हुए कंपनी ने अब अपने वॉयस असिस्टेंट सिस्टम को एंड्रॉयड ऐप्स के साथ भी जोड़ दिया है. यानी अब कोई भी ऐप सिर्फ बोलने से ही काम करने लगेगी.
'हे गूगल' बोलकर कोई भी ऐप खोल सकते हैं गूगल ने कहा कि अब आप 'हे गूगल' बोलकर कोई भी ऐप खोल सकते हैं और उससे काम भी करवा सकते हैं. कंपनी ने असिस्टेंट में दो नई अंग्रेजी आवाजें भी जोड़ी हैं और वॉइल को ज्यादा नैचुरल बनाने के लिए इसमें एक प्रोसोडी मॉडल का यूज किया गया है. ये फीचर प्ले-स्टोर के लगभग 30 टॉप ऐप्स में जोड़ा गया है. लेकिन जल्द ही इसे दूसरे ऐप्स के साथ जोड़ने की भी योजना है. आइये जानते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर
बोलकर होंगे ये सारे काम एंड्रॉयड ऐप के साथ गूगल असिस्टेंट की मदद से आप सिर्फ बोलकर सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं, खाना ऑर्डर कर सकते हैं, कैब बुला सकते हैं. इसके अलावा आप अपना कोई भी जरूरी काम कर सकते हैं. आप चाहें तो असिस्टेंट की मदद से काम करने के लिए शॉर्टकट शब्द भी कस्टमाइज कर सकते हैं.
क्या करेगा गूगल वॉयस असिस्टेंट
- अब ऐप्स को खोलने और उसमें कुछ भी सर्च करने के लिए गूगल वाइस असिस्टेंट की मदद ले सकते हैं.
- गूगल ने वाइस को क्लीयर बनाने के लिए दो नए नैचुरल साउंड को जोड़ा है. ताकि आपको भाषा समझने में परेशानी न हो.
- नए ऐप एक्शन बिल्ट-इन इंटेंट, एंड्रॉयड डेवलपर्स को आसानी से गूगल असिस्टेंट को अपने ऐप के साथ इंटीग्रेट करने में मदद करेंगे
- इससे यूजर्स को आसानी से एंड्रॉयड ऐप के साथ डिस्कवर और इंगेज करने में भी मदद मिलेगी.
- आप सोशल मीडिया जैसे ट्विटर पर न्यूज चेक करने, स्पॉटिफाई पर प्ले-लिस्ट ढूंढने, डिस्कोर्ड पर किसी को मैसेज भेजने, स्नैपचैट पर किसी सेलिब्रिटी की स्टोरी खोलने के लिए गूगल को अपनी आवाज में कह सकते हैं.
- आप चाहें तो अपने पसंद के गाने, खाना ऑर्डर करना या गूगल पर कुछ भी सर्च करने के लिए वॉइस असिस्टेंट को कमांड दे सकते हैं.