Google Gemini AI Chatbot: अपने पसंदीदा एक्टर या एक्ट्रेस से बात करना भला किसका सपना नहीं होता? अगर आपकी भी ऐसी कोई ख्वाहिश है तो जल्द ही आपका यह सपना सच हो सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि गूगल एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर हा है जिसमें एआई चैटबॉट्स किसी भी सेलिब्रिटी के वर्चुअल वर्जन में बात कर पाएंगे, चाहे वो कोई यूट्यूबर हो या फिर हॉलीवुड का कोई एक्टर. आइए गूगल के इस खास प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के इस प्रोजेक्ट से एआई की क्षमता भी नजर आने वाली है. इसके साथ ही दावा यह भी है कि इस प्रोजेक्ट को गूगल एक्ज्क्यूक्यूटिव और टेन टीम की ओर से संभाला जाएगा. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके लिए गूगल कई हस्तियों से एआई अवतार के लिए बात कर रहा है. 


खुद की एआई पर्सनेलिटी भी कर सकेंगे तैयार


The Information (Via 9to5Google) की रिपोर्ट के मुताबिक, जेमिनी एआई सिर्फ बड़ स्टार्स तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसकी योजना यह भी है कि लोग इससे खुद की एआई पर्सनैलिटी बना सकें. यह पर्सनेलिटी उस हिसाब से तैयार होगी जिस तरह से आपको इसको लेकर डिटेल्स देंगे. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने किसी दोस्त के काल्पनिक चरित्र के बारे में थोड़ी जानकारी देते हैं तो इसके बाद एआई चैटबॉट अवतार आपके दोस्त के तौर पर तैयार हो जाएगा. 


जानकारी के मुताबिक, गूगल अभी इस प्रोजेक्ट पर गूगल लैब्स में काम कर रहा है. गूगल लैब्स वो जगह है जहां कंपनी नए-नए विचारों का परीक्षण करती है कि कौन सा प्रोजेक्ट सही रहेगा ऐर कौन सा नहीं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यूजर्स कभी भी कैसे अपने पसंदीदा एक्टर के वर्चुअल वर्जन से बात कर पाएंगे. 


यह भी पढ़ें:-


Smartphone Monsoon Tips: बारिश में भीग गया है फोन तो घबराने की बजाय करें ये काम, ऐसे होगा ठीक