Google SGE Embarrasing Advice for Kidney Stone: जब भी हमारे जहन में कोई सवाल आता है तो इसका जवाब हम गूगल पर सर्च करना शुरू कर देते हैं. गूगल के पास हमारी हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान होता है चाहे वो किसी भी विषय पर हो, लेकिन क्या हो जब किसी समस्या के समाधान के लिए आपको अजीब ही सलाह मिलने लगे.
दरअसल, एक चौंकाने वाला मामला उस दौरान सामने आया, जब एक शख्स ने गूगल SGE पर अपनी एक समस्या को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में एआई संचालित सर्च इंजन ने एक बड़ी ही अजीब सलाह दे डाली. फिर क्या था, यूजर्स भी नहीं रुके और जमकर रिएक्शन्स देना शुरू कर दिया.
गूगल SGE ने यूजर को दी ये अजीब सलाह
गूगल SGE यानी सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस एआई संचालित है, जिस पर एक यूजर ने किडनी की पथरी को लेकर सवाल किया. शख्स ने गूगल SGE से सवाल किया कि कैसे किडनी की पथरी से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके जवाब में शख्स को अपमानजनक सलाह मिली. गूगल एसजीई ने यूजर को रोजाना खुद का पेशाब पीने की सलाह दे डाली.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए @dril नाम के यूजर ने उस जवाब को तस्वीर के जरिए दिखाया, जो कि गूगल SGE पर सर्च किया गया था. पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में लिखा था कि किडनी की पथरी निकालने के लिए पानी, जिंजर जूस, लेमन-लाइम नींबू सोडा या फलों का रस जैसे बहुत सारे लिक्विड पीने से किडनी की पथरी को जल्द बाहर निकाले जाने में मदद मिल सकती है. बड़ी बात तो ये हुई जब यूजर से गूगल एसजीई ने कहा कि आपको हर 24 घंटे में कम से कम 2 क्वार्ट (2 लीटर) पेशाब पीने का टारगेट रखना चाहिए, इतना ही नहीं आपके पेशाब का रंग हल्का होना चाहिए.
यूजर्स बोले- इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता
यूजर ने इस पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा कि परफेक्ट, रेडी टू गो, शिप इट आउट... इसके बाद यूजर की पोस्ट पर जमकर कमेंट्स आने लगे. Rob Keyes नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा कि गूगल को रीबूट किए जाने की जरूरत है. Thomas Midander ने कहा कि एक्सपेरिमेंटल एआई का शुक्रिया. इससे बुरा क्या ही हो सकता है. एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसा करने की कोशिश मत करना, आप पथरी को फिर से शुरुआती स्टेज पर पहुंच जाएंगे. कई यूजर्स ने दोबारा इसको लेकर सवाल किया तो उन्हें गूगल ने पहले जैसे ही परिणाम दिखाए. हालांकि बाद में गूगल SGE ने इसका जवाब बदल दिया.
यह भी पढ़ें:-
कम बजट में मां को देना चाहते हैं स्पेशल गिफ्ट? 10 हजार रुपये के अंदर खरीदें ये स्मार्टफोन्स